Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: कार में मिला युवक का शव, खुद को पत्नी बता रही महिला पर हत्या का आरोप

    By Ayush GangwarEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 02:03 PM (IST)

    गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में एनएच-नौ पर संदिग्ध अवस्था में युवक अपनी कार में लहूलुहान हालत में मिला। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया तो महिला फरार हो गई। एसीपी कोतवाली निमिष पाटील ने बताया राहगीर की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची थी। अरविंद के चाचा अजीत की शिकायत पर महिला के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    Hero Image
    Ghaziabad Crime: कार में मिला युवक का शव, खुद को पत्नी बता रही महिला पर हत्या का आरोप

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र में एनएच-नौ पर संदिग्ध अवस्था में युवक अपनी कार में लहूलुहान हालत में मिला। एंबुलेंस पहुंची तो उसके साथ एक महिला भी मिली, जो खुद को युवक की पत्नी बता रही थी।

    अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित किया तो महिला फरार हो गई। घटना 29 अक्टूबर को शाम की है, जिसमें थाना विजय नगर पुलिस ने युवक के स्वजन ने महिला पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक की सीट पर लहूलुहान अवस्था मिला था युवक

    दिल्ली के बुराड़ी में रहने वाले अरविंद प्रसाद लहूलुहान अवस्था में अपनी कार में चालक की सीट पर मिले थे। वह पत्नी सुमन के साथ आगरा जा रहे थे।

    राहुल विहार के पास आगे चल रही कार के अचानक रुकने से अरविंद ने भी ब्रेक लगाए थे। इस कारण कार के डैशबोर्ड पर रखा चाकू उनकी जांघ पर लग गया था। मदद के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन कोई नहीं रुका।

    Also Read-

    मोबाइल लूटने वाला एनकाउंटर में मारा गया, BTech छात्रा बदमाशों से भिड़ी तो ऑटो से घसीटा; लूट का VIDEO आया सामने

    महिला के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज

    एसीपी कोतवाली निमिष पाटील ने बताया राहगीर की सूचना पर एंबुलेंस पहुंची थी। अरविंद के चाचा अजीत की शिकायत पर महिला के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। महिला अस्पताल से फरार हो गई थी। उसका नंबर स्विच आफ आ रहा है। दोनों की सीडीआर निकलवाई है। कार से चाकू बरामद कर फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। छानबीन कर जल्द मामले का पर्दाफाश करेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner