Ghaziabad Crime: देर रात घर में घुसा चोर, पकड़े जाने पर बुजुर्ग मालिक की अंगुली दांत से काटकर की अलग
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन दो में एक चोर ने एक बुजुर्ग की अंगुली दांतों से काटकर अलग कर दी। जब आरोपी चोरी कर रहा था तो उसी समय बुजुर्ग की नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद जब चोर को लगा कि वह पकड़ा जाएगा तब उसने एक बुजुर्ग की अंगुली दांतों से काट ली।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। जिले के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के एक्सटेंशन दो में बुधवार आधी रात को एक चोर घर में चोरी करने घुसा। इस दौरान मकान में सो रहे बुजुर्ग ने जागने पर शोर मचा दिया।
आरोपी ने खुद को घिरता देखकर पहले बुजुर्ग महिला का गला दबाकर मारने की कोशिश की। जब बुजुर्ग बचाने दौड़े तो उसने हाथ पर ब्लेड से वार किया और दांतों से अंगुली का अगला हिस्सा काटकर अलग कर दिया।
शोर शराबा सुनकर पास के कमरे में सो रहा बुजुर्ग का बेटा भी भागकर आया। उसने आरोपी को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सूर्यबली मौर्य ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः NH-9 बना गाजियाबाद में क्राइम का नया हॉट स्पॉट, लगातार वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे बदमाश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।