Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: नर्स ने पति का घोंटा गला, बच्चों से कहा कि पापा ने की आत्महत्या

    By Ayush GangwarEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 03 Dec 2022 03:11 PM (IST)

    नर्स और उसके प्रेमी को नर्स के पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक नर्स ने 29 नवंबर को अपने पति के मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी थी और अपने स्वजन को बताया की उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

    Hero Image
    गाजियाबादा के कविनगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गाजियाबादा के कविनगर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक नर्स और उसके प्रेमी को नर्स के पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक नर्स ने 29 नवंबर को अपने पति के मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी थी और अपने स्वजन को बताया की उसके पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पोस्मॉर्टम रिपोर्ट में जब पता चला की पति की हत्या दम घुंटने से हुई तब पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू की। इस जांच में पुलिस ने नर्स और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर घर से तकिया, चादर और मोबाइल फोन जब्त किया है।

    पति पत्नी में हुआ था विवाद

    बता दें कि घटना की रात पति महेश राणा ने पत्नी कविता से गाली-गलौज की थी। पुलिस के मुताबिक कुछ देर बाद महेश सो गया तो नींद और नशे में होने का फायदा उठाकर कविता ने आधी रात को महेश के सीने पर बैठकर मुंह पर तकिया रखके हत्या कर दी थी। उसने प्रेमी विनय को इस बारे में बताया तो विनय ने स्वजन को सूचित कर अस्पताल लाने को कहा। बता दें कि 29 नवंबर की रात से हत्या तक विनय व कविता वाट्सएप चैट व काल के जरिए बात करते रहे।

    पहले भी दर्ज हुए है इस तरह के मामले 

    बता दें कि प्रेमी संग मिलकर पती की हत्या करने का यह पहला मामला नहीं है। गाजियाबाद में इस तरह के मामले पहले भी दर्ज हुए है। बीते दिनों ही गाजियाबाद पुलिस ने ऐसा ही मामले का पर्दाफाश किया था जिसमें पति की सिर पर गोली मारके हत्या की गई थी। इसके पति का एक हाथ भी कुल्हाड़ी से काटा गया था।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: पति के मर्डर में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार, 4 साल पहले महिला के आशिक ने घर मे ही दफना दिया था शव

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: बेटा न पैदा होने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, गैर मर्द से संबंध बनाने का बनाया था दबाव