Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोदीनगर किशोरी दुष्कर्म मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपी गिरफ्तार, मोदीनगर के पूर्व कोतवाल से सांठगांठ का आरोप

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:20 PM (IST)

    मोदीनगर में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मोदीनगर के पूर्व कोतवाल की आरोपियों से मिलीभगत थी जिसके कारण पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़िता के अनुसार उसे हापुड़ रोड स्थित एक ट्यूबवेल पर ले जाकर दुष्कर्म किया गया था।

    Hero Image
    ट्यूबवैल पर किशोरी से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट के आदेश पर केस

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। फरवरी महीने में ट्यूबवैल पर ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म के मामले में मोदीनगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बुधवार को तीन आरोपितों पर केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि मोदीनगर के पूर्व कोतवाल की आरोपितों से सांठगांठ थी। इसलिए उन्होंने कार्रवाई करने की जरूरत नहीं समझी। पीड़िता व उनकी मां को थाने से टकराया गया। परेशान आकर उन्होंने कोर्ट का रास्ता चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल में अश्लील वीडियो भी दिखाई

    मोदीनगर की एक काॅलोनी में महिला किराये के मकान पर रहती हैं। उनकी 15 वर्षीय बेटी एक स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा हैं। फरवरी महीने में जब किशोरी परीक्षा देकर से लौट रही थी तो आरोपित रास्ते में मिला और घर छोड़ने के बहाने जबरन स्कूटी पर बैठाकर हापुड़ रोड स्थित एक ट्यूबवैल पर ले गया। वहां किशोरी से दुष्कर्म किया। उन्हें मोबाइल में अश्लील वीडियो भी दिखाई। धमकी दी यदि किसी से इस बारे में बताया तो हत्या कर देगा।

    यह भी पढ़ें- मोबाइल पर वाहन का चालान कटने का मैसेज आया, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से साफ हो गए 5 लाख रुपये

    शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई

    पीड़ित ने उसी दिन अपने मां को आपबीती सुनाई। गुस्साई मां आरोपित के यहां पहुंची और घटना पर विरोध जताया। इसपर आरोपित ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। पुलिस से शिकायत करने पर अंजाम भुगत लेने की चेतावनी दी। तभी से महिला व किशोरी थाने के चक्कर काट रही थी। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। परेशान आकर उन्होंने कोर्ट में गुहार लगाई।

    अब कोर्ट ने मोदीनगर पुलिस काे मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि निवाड़ी रोड स्थित गदाना हाऊस के डॉ. मनीष नेहरा, दीपांशु व नीतू पर केस दर्ज किया गया है, जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसकी गिरफ्तारी होगी।

    यह भी पढ़ें- गत्ता फैक्ट्री की छत पर रहस्यमय हालातों में मिला कामगार का शव, फैक्ट्री मालिक शव अस्पताल में छोड़कर फरार