मोबाइल पर वाहन का चालान कटने का मैसेज आया, लिंक पर क्लिक करते ही खाते से साफ हो गए 5 लाख रुपये
साहिबाबाद के करहेड़ा में एक युवक को साइबर ठगों ने यातायात ऐप का फर्जी लिंक भेजकर पांच लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित विकेश को व्हाट्सएप पर चालान का लिंक मिला था जिसे खोलने पर उसके खाते से पैसे कट गए। उसने तुरंत बैंक और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थानाक्षेत्र के करहेड़ा में रहने वाले एक युवक के पास साइबर ठगों ने वाहन के चालान का फर्जी लिंक भेजकर खाते से पांच लाख रुपये निकाल लिए। आरोपितों ने यातायात एप्प का एक फर्जी लिंक बनाकर पीड़ित को भेजा था, इस पर क्लिक करने के थोड़ी देर बाद ही खाते से रकम कट गई। मामले में पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ओटीपी और चार लाख रुपये का मैसेज
करहेड़ा के रहने वाले विकेश के पास ग्रैंड विटारा कार है। उनका कहना है कि 23 जुलाई को उसके वाट्सएप पर यातायात एप के एक चालान का लिंक आया। उन्होंने लिंक खोला तो भीतर फोल्डर खाली था। इसके बाद उन्होंने फोन को बंद कर दिया। पीड़ित का कहना है कि अगले दिन उनके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी और चार लाख रुपये का मैसेज आया।
रिपोर्ट दर्ज कर जांच की
इस पर उन्होंने तत्काल बैंक के कस्टमर केयर को फोन किया और शिकायत दर्ज की लेकिन तब तक साइबर ठग खाते से कई बार में पांच लाख रुपये निकाल चुके थे। इसके बाद उन्होंने तत्काल खाता बंद कराया और पुलिस से शिकायत की। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।