फरीदाबाद में लोन दिलाने का झांसा देकर फाइल चार्ज के नाम पर चार लाख रुपये ठगे, पुलिस कर रही तलाश
फरीदाबाद में एक युवक को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने चार लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने फाइल चार्ज के नाम पर यह रुपये ट्रांसफर करवाए। पीड़ित गोपाल सिंह को मकान बनाने के लिए रुपये की जरूरत थी तभी उन्हें अनजान नंबर से लोन का प्रस्ताव मिला। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। सिकरौना बल्लभगढ़ में रहने वाले एक युवक को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने चार लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने यह रुपये फाइल चार्ज के नाम पर ट्रांसफर करवाए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
40 लाख का लोन दिलाने की बात कही
पीड़ित गोपाल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनको मकान बनाने के लिए रुपये की जरूरत थी। उनके पास एक अनजान नंबर से काल आया। काल करने वाले व्यक्ति ने 40 लाख रुपये का लोन दिलाने की बात कही। ऐसे में उनको रुपयों की जरूरत भी थी। इसलिए उन्होंने सहमति दे दी।
इसके बाद आरोपित ने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो मांगी। फिर फाइल चार्ज के नाम पर चार लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद शिकायतकर्ता का नंबर ब्लाॅक कर दिया। इससे पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपित की तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।