Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गत्ता फैक्ट्री की छत पर रहस्यमय हालातों में मिला कामगार का शव, फैक्ट्री मालिक शव अस्पताल में छोड़कर फरार

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 01:21 PM (IST)

    मोदीनगर में एक गत्ता फैक्ट्री में सोनू नामक 22 वर्षीय कामगार का शव छत पर मिला। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के घर पर तैनात है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।

    Hero Image
    श्रमिक की मौत पर हंगामे के दौरान पुलिस स्वजन को समझाती हुई।

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर: मोदीनगर में मंगलवार की सुबह एक सनसनीखेज मौत का मामला सामने आया। यहां पर एक फैक्ट्री की छत पर उसमें काम करने वाले श्रमिक शव मिला।

    शव मिलने की सूचना मिलते ही श्रमिक के परिजन मौके पर जमा हो गए और वहां पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने श्रमिक के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि श्रमिक की मौत की वजह क्या है?

    कोतवाली क्षेत्र की सिखेड़ा रोड पर स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में 22 वर्ष का सोनू काम करता था। वह रोज की तरह ही सोमवार को ड्यूटी पर गया, लेकिन मंगलवार को फैक्ट्री की छत पर ही उसका शव मिला।

    सोनू कृष्णा नगर का रहने वाला था। उसके स्वजन और जानने वालों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि अब वह घर कभी नहीं लौटेगा।

    स्वजन का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक शव को अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गया। ऐसे में उसकी भूमिका संदिग्ध हो सकती है।

    कार्रवाई की मांग को लेकर स्वजन ने हंगामा किया। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस मृतक के घर पर तैनात है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें