Ghaziabad News: शराब की बिक्री के साथ ही बढ़ रहे तस्कर
गाजियाबाद जिले में शराब की बिक्री के साथ तस्कर भी बढ़ रहे हैं। अब तक अप्रैल से दिसंबर तक 1062 करोड़ की शराब बिक चुकी है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल शराब की बिक्री काफी ज्यादा हुई है।

मदन पांचाल, गाजियाबाद: जिले में देशी, विदेशी और बीयर की बिक्री हर साल बढ़ रही है लेकिन विभागीय निगरानी के बावजूद शराब की तस्करी भी बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष में आबकारी विभाग ने 9,081 छापे मारते हुए 804 एफआइआर दर्ज की और 416 शराब तस्करों को जेल भेजा है।
इनके कब्जे से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में बिकने वाली 36,577 बल्क लीटर शराब बरामद की गई है। 171 वाहन जब्त किये गए हैं। पिछले वर्ष इस अवधि 446 एफआइआर दर्ज करते हुए 170 शराब तस्करों को जेल भेजने के साथ 28 वाहन जब्त किए थे। इससे साफ है कि इस वर्ष शराब की खूब तस्करी हुई है।
दिसंबर में 20 करोड़ अधिक की शराब की बिक्री हुई :
दिसंबर 2022 में जिले के लोगों ने पिछले साल के सापेक्ष 20 करोड़ अधिक की शराब खरीदी। दिसंबर 2021 में कुल 119.11 करोड़ की शराब की बिक्री दर्ज की गई थी। इसी क्रम में दिसंबर 2022 में कुल 140.06 करोड़ की शराब की बिक्री दर्ज की गई है। शराब तस्करी के मार्गों का विवरण : यूपी गेट, यूपी बार्डर, लोनी बार्डर, खोड़ा, दुहाई, डासना, राजेन्द्र नगर, तुलसी निकेतन।
l अप्रैल से दिसंबर 2022 तक 1,062 करोड़ की शराब बिकी
दिल्ली में सस्ती शराब की बिक्री के चलते अप्रैल से दिसंबर 2022 के बीच जिले में दिल्ली से शराब लाने और बिक्री करने का ग्राफ बढ़ा लेकिन अब शराब तस्करी कम हो गई है। अनेक लोग 100 से 500 रुपये के लालच में महंगी कार जब्त करा बैठे। - राकेश कुमार सिंह,जिला आबकारी अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।