Ghaziabad News: कविनगर में बढ़े हुए हाउस टैक्स के विरोध में जोरदार प्रदर्शन, समिति का गठन
गाजियाबाद में नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए हाउस टैक्स के खिलाफ कविनगर में लोगों ने प्रदर्शन किया और गाजियाबाद संघर्ष समिति का गठन किया। उच्च न्यायालय में एक पीआइएल दायर की गई है जिस पर 18 सितंबर को सुनवाई होगी। लोगों से अपील की गई है कि वे बढ़ा हुआ हाउस टैक्स जमा न करें और विरोध में पोस्टर व बैनर लगाएं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा बढ़ाए गए हाउस टैक्स के विरोध में कविनगर में पूर्व पार्षदों सहित स्थानीय लोगों ने विराेध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक समिति का गठन भी किया गया है, जिसके माध्यम से अब बढ़े हुए हाउस टैक्स के निर्णय को वापस कराने के लिए आवाज उठाई जाएगी।
पूर्व पार्षद हिमांशु मित्तल ने बताया कि बढ़े हुए हाउस के विरोध में उच्च न्यायालय में पीआइएल दाखिल की गई है। इस पर 18 सितंबर को सुनवाई होनी है। इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वह बढ़ा हुआ हाउस टैक्स जमा न करें।
इस संबंध में कविनगर में कवि जयशंकर प्रसाद पार्क में आयोजित की गई। सभा के दौरान गाजियाबाद संघर्ष समिति का गठन किया गया है। इस समिति के माध्यम से अब बढ़े हुए हाउस टैक्स के मुद्दे का पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गाजियाबाद के सभी मुख्य मार्गाें पर बढ़े हुए हाउस टैक्स के विरोध में पोस्टर और बैनर लगाएं। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करें। अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए।
एक परफार्मा तैयार कर सभी लोग अपनी - अपनी सोसायटियों में अधिक से अधिक लोगों के हस्ताक्षर करवाएं और नगर निगम कार्यालय में हाउस टैक्स के विरोध में व्यक्तिगत रूप से पत्र देकर आएं।
यह भी पढ़ें- VAT Defaulters: गाजियाबाद के दो हजार बकाएदारों पर संकट, विभाग सीज करेगा बैंक खाते
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: कैश या आनलाइन ही करें संपत्ति कर का भुगतान, चेक से पेमेंट करने पर कहीं देना न पड़ जाए 12 फीसद ब्याज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।