Ghaziabad: कैश या आनलाइन ही करें संपत्ति कर का भुगतान, चेक से पेमेंट करने पर कहीं देना न पड़ जाए 12 फीसद ब्याज
कैश और आनलाइन ट्रांजेक्शन न करने वालों के लिए इस बार समस्या यह है कि बृहस्पतिवार से रविवार तक बैंक बंद रहेंगे। इसीलिए चेक दिया तो तीन अप्रैल के बाद ही भुगतान हो पाएगा और ऐसी स्थिति में 12 प्रतिशत ब्याज संपत्ति कर में जुड़ जाएगा।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। यदि 12 प्रतिशत ब्याज देने से बचना है तो अगले तीन दिन में हर हाल में संपत्ति कर जमा करा दें। 31 मार्च 2023 के बाद संपत्ति कर में 12 प्रतिशत ब्याज भी जुड़ जाएगा। कैश और आनलाइन ट्रांजेक्शन न करने वालों के लिए इस बार समस्या यह है कि बृहस्पतिवार से रविवार तक बैंक बंद रहेंगे।
इसीलिए चेक दिया तो तीन अप्रैल के बाद ही भुगतान हो पाएगा और ऐसी स्थिति में 12 प्रतिशत ब्याज संपत्ति कर में जुड़ जाएगा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डा. संजीव सिन्हा ने बताया कि संपत्ति कर के लिए दिए गए चेक की रकम नगर निगम के खाते में क्रेडिट होने में 72 घंटे तक का समय लग जाता है। बुधवार के बाद बैंक अगले चार दिन बंद रहेंगे। इसीलिए कर का भुगतान आनलाइन या कैश करें ताकि 12 प्रतिशत ब्याज न देना पड़े।
31 मार्च तक रोज खुलेंगे काउंटर
कविनगर के जोनल प्रभारी सुनील राय ने बताया कि सोमवार तक जमा किए गए चेक 31 मार्च से पहले क्रेडिट हो जाएंगे। हालांकि काउंटरों पर सोमवार से ही लोगों को इस बारे में बताया जा रहा है। मंगलवार को भी लोगों को समझाया गया कि चेक देने पर ब्याज जुड़ जाएगा। हालांकि कुछ लोगों ने इसके बाद भी चेक दिए। सुनील राय ने बताया कि अधिक से अधिक कर वसूली और लोगों को समस्या न हो, इसके लिए छुट्टी के दिनों में भी जोनल कार्यालय का काउंटर खुला रहेगा। बाकी कार्यालयों में भी 31 मार्च तक कर भुगतान किया जा सकेगा।
वसुंधरा की बराबरी बाकी चारों जोन नहीं कर पाए
जियोग्राफिकल इन्फोरमेशन सिस्टम (जीआइएस) सर्वे के आधार पर भेजे गए संपत्ति कर के बिलों पर बड़ी संख्या में आपत्तियां दी गई थीं और इन बिलों में काफी गड़बड़ियां भी मिली थीं। इसीलिए इस बार दो लाख से अधिक अतिरिक्त बिल भेजने के बाद भी उम्मीदों के मुताबिक वसूली नहीं हुई। हालांकि अंतिम दिनों में लोग बड़ी संख्या में भुगतान कर रहे हैं।
मंगलवार को सभी जोन में काउंटर पर और फील्ड में 86 लाख रुपये की वसूली हुई, जिसमें 52 लाख रुपये अकेले वसुंधरा जोन ने जुटाए। वसुंधरा के जोनल प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 52 लाख रुपये के अलावा आनलाइन भी भुगतान मिला है। इसकी गणना कर रहे हैं। मोहननगर जोन ने 25.80 लाख रुपये, कविनगर ने 15.20 लाख रुपये, विजयनगर जोन ने 12.11 लाख रुपये और सिटी जोन ने 5.89 लाख रुपये की वसूली की।
11 लाख लेकर खोली प्रतीक ग्रुप के कार्यालय की सील
43.46 लाख रुपये का बकाया होने के कारण सोमवार को सील किया गया प्रतीक ग्रैंड सिटी का सेल्स आफिस मंगलवार को ही खोल दिया गया। विजयनगर के जोनल प्रभारी आरपी सिंह ने बताया कि प्रतीक ग्रुप के अधिकारियों ने 11 लाख रुपये जमा करा अंडरटेकिंग दी है कि 31 मार्च तक संपूर्ण कर का भुगतान कर देंगे। यदि ऐसा नहीं हुआ तो दोबारा सील लगाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।