Fake Embassy: फर्जी राजदूत हर्षवर्धन ने उगले कई राज, विदेशी सरकारों से डाटा मांगेगी STF
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने के आरोपी हर्षवर्धन जैन को रिमांड खत्म होने पर जेल भेज दिया गया। एसटीएफ ने उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे करवाए जिनमें विदेश में 19 कंपनियां होने की जानकारी मिली है। उसके लैपटॉप से संदिग्ध ई-मेल और लेनदेन का डेटा गायब मिला है जिसकी जांच जारी है। एसटीएफ आरोपी के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र में अवैध दूतावास खोलने के आरोपित हर्षवर्धन जैन की रिमांड अवधी खत्म होने पर उसे शनिवार शाम को डासना जेल भेज दिया गया।
लैपटॉप से आठ ओर कंपनियों का पता चला
शनिवार को भी एसटीएफ ने आरोपित से पूछताछ की। हर्षवर्धन जैन ने विदेश में 19 कंपनियां खोली खोली हुई थी। इससे पूर्व आरोपित ने 11 कंपनियां खोलने का दावा किया था। अब एसटीएफ विदेशी सरकारों से आरोपित का डाटा लेने की कोशिश करेगी।
पांच दिन की रिमांड में एसटीएफ ने हर्षवर्धन से गहन पूछताछ की गई। उससे कई अहम राज उगवाए। दिल्ली की चाणक्यपुरी स्थित जहांगीरपुरी स्थित उसके किराये के कमरे से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। यहां से उसका लैपटॉप बरामद हुआ। लैपटॉप से पुलिस को अहम डाटा मिला है। लैपटॉप में कुछ संदिग्ध ई-मेल पर रुपयों की मांग और कच्चा माल भेजने के संदेश मिले हैं।
एसटीएफ विदेशी सरकारों से मांगेगी डाटा
बैंक एकाउंट में लेनदेन के बारे में डाटा गायब है। जिस वजह से इसके बारे में पता नहीं चला है। एसटीएफ डाटा की जानकारी जुटाने में जुट गई है। लैपटॉप से मिली जानकारी पर आधारित एसटीएफ ने हर्षवर्धन से रिमांड के अंतिम दो दिन तक पूछताछ की। हर्षवर्धन ने पूर्व में अपने नाम से कुल 11 कंपनियां खोलने का दावा किया था।
लैपटॉप से आठ ओर कंपनियों का पता चला। एसटीएफ यह पता लगाने में जुटी है कि कंपनियों के नाम से खाते में कितना लेनदेन हुआ। एसटीएफ पूर्व में ही ब्लू कार्नर नोटिस जारी कर चुकी है। वहीं, एसटीएफ ने आरोपित के कई रिश्तेदारों को भी जांच के घेरे में ले लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।