Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fake Embassy: फर्जी राजदूत हर्षवर्धन ने उगले कई राज, विदेशी सरकारों से डाटा मांगेगी STF

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 08:30 AM (IST)

    गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने के आरोपी हर्षवर्धन जैन को रिमांड खत्म होने पर जेल भेज दिया गया। एसटीएफ ने उससे पूछताछ में कई अहम खुलासे करवाए जिनमें विदेश में 19 कंपनियां होने की जानकारी मिली है। उसके लैपटॉप से संदिग्ध ई-मेल और लेनदेन का डेटा गायब मिला है जिसकी जांच जारी है। एसटीएफ आरोपी के रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    जेल भेजा गया हर्षवर्धन, एसटीएफ विदेशी सरकारों से मांगेगी डाटा

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र में अवैध दूतावास खोलने के आरोपित हर्षवर्धन जैन की रिमांड अवधी खत्म होने पर उसे शनिवार शाम को डासना जेल भेज दिया गया।

    लैपटॉप से आठ ओर कंपनियों का पता चला

    शनिवार को भी एसटीएफ ने आरोपित से पूछताछ की। हर्षवर्धन जैन ने विदेश में 19 कंपनियां खोली खोली हुई थी। इससे पूर्व आरोपित ने 11 कंपनियां खोलने का दावा किया था। अब एसटीएफ विदेशी सरकारों से आरोपित का डाटा लेने की कोशिश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिन की रिमांड में एसटीएफ ने हर्षवर्धन से गहन पूछताछ की गई। उससे कई अहम राज उगवाए। दिल्ली की चाणक्यपुरी स्थित जहांगीरपुरी स्थित उसके किराये के कमरे से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले। यहां से उसका लैपटॉप बरामद हुआ। लैपटॉप से पुलिस को अहम डाटा मिला है। लैपटॉप में कुछ संदिग्ध ई-मेल पर रुपयों की मांग और कच्चा माल भेजने के संदेश मिले हैं।

    एसटीएफ विदेशी सरकारों से मांगेगी डाटा

    बैंक एकाउंट में लेनदेन के बारे में डाटा गायब है। जिस वजह से इसके बारे में पता नहीं चला है। एसटीएफ डाटा की जानकारी जुटाने में जुट गई है। लैपटॉप से मिली जानकारी पर आधारित एसटीएफ ने हर्षवर्धन से रिमांड के अंतिम दो दिन तक पूछताछ की। हर्षवर्धन ने पूर्व में अपने नाम से कुल 11 कंपनियां खोलने का दावा किया था।

    लैपटॉप से आठ ओर कंपनियों का पता चला। एसटीएफ यह पता लगाने में जुटी है कि कंपनियों के नाम से खाते में कितना लेनदेन हुआ। एसटीएफ पूर्व में ही ब्लू कार्नर नोटिस जारी कर चुकी है। वहीं, एसटीएफ ने आरोपित के कई रिश्तेदारों को भी जांच के घेरे में ले लिया है।

    यह भी पढ़ें- अवैध दूतावास खोलने वाला हर्षवर्धन को लेकर हर दिन नए खुलासे, अब ये हैरान करने वाली बात आई सामने

    यह भी पढ़ें- England में खोली 17 कंपनियां, 150 से ज्यादा बार गया विदेश... हर्षवर्धन जैन पर हुई जांच में कई बड़े राज उजागर