Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध दूतावास खोलने वाला हर्षवर्धन को लेकर हर दिन नए खुलासे, अब ये हैरान करने वाली बात आई सामने

    By vinit Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 02 Aug 2025 10:54 AM (IST)

    गाजियाबाद में एक फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ हुआ है। आरोपी हर्षवर्धन जैन ने 22 लोगों को फर्जी महावाणिज्य दूत बनाकर लाखों रुपये ठगे। एसटीएफ की जांच में दिल्ली-एनसीआर और दक्षिण भारत के लोगों से वसूली का खुलासा हुआ है। आरोपी के ठिकाने से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हर्षवर्धन जैन द्वारा लाखों रुपये लेकर महावाणिज्य दूत बनाए 22 लोगों के नाम मिले। फोचो जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। अवैध दूतावास चलाने और हवाला कारोबार के आरोपित हर्षवर्धन जैन से बरामद दस्तावेज और डायरी की जांच में पर्दाफाश हुआ है कि उसने दिल्ली-एनसीआर एवं दक्षिण भारतीय राज्यों के 22 लोगों से लाखों रुपये लेकर स्वयंभू देश का महावाणिज्य दूत बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों से हर्षवर्धन जैन के लेनदेन के साक्ष्य भी एसटीएफ को मिले हैं। आरोपित के आवास एवं ससुरालियों के जहांगीरपुरी स्थित किराए के कमरे से सीडी नंबर वाली तीन नई प्लेट भी बरामद हुईं हैं। आरोपित की रिमांड अवधि शनिवार शाम चार बजे समाप्त हो जाएगी।

    एसटीएफ ने विभिन्न दस्तावेज और डायरी खंगालने के बाद ऐसे 22 लोग मिले जिन्हें आरोपित ने स्वयंभू देश (माइक्रोनेशन) सबोर्गा, वेस्ट आर्कटिका, पौल्विया और लोडोनिया का महावाणिज्य दूत बनाकर 50 लाख रुपये से लेकर सवा करोड़ रुपये तक लिए। इनमें अधिकांश लेनदेन नकद रूप में हुआ।

    जबकि स्वयंभू देश के संचालकों को करीब दो-तीन लाख रुपये ही सदस्यता शुल्क के रूप में ट्रांसफर किया गया। इन लोगों को वर्ष 2016 के बाद से महावाणिज्य दूत बनाया गया। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं वह दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, चेन्नई और बंगलुरू के रहने वाले हैं।

    सीडी नंबर वाली कुल 23 प्लेट हो चुकी हैं बरामद

    एसटीएफ ने 23 जुलाई को जब आरोपित के कविनगर स्थित अवैध दूतावास पर छापा मारा था तब वहां से अहम दस्तावेज, 44.70 लाख रुपये, विदेशी मुद्रा, 20 राजनयिक नंबर प्लेट भी बरामद हुई थीं।

    इन नंबर प्लेट के संबंध में की गई पूछताछ में एसटीएफ को जानकारी मिली कि आरोपित इन नंबर प्लेट को ऐसे लोगों को देता था जिनसे महावाणिज्य दूत बनाने के नाम पर रुपये लिए जाते थे। जांच में तीन और नंबर प्लेट सीडी नंबर वाली मिली हैं।

    तीन लोग महावाणिज्य दूत की फीस देने के बाद भी अधर में

    एसटीएफ को तीन तैयार लिफाफे भी मिले हैँ जिनमें तीन लोगों को महावाणिज्य दूत का नियुक्ति पत्र है। इन लोगों ने आरोपित को रुपये दे दिए, लेकिन लिफाफे रवाना होने से पहले ही एसटीएफ ने छापा मार दिया।

    पांच दिन की रिमांड अवधि आज समाप्त हो जाएगी

    आरोपित की पुलिस कस्टडी रिमांड शनिवार शाम चार बजे समाप्त हो जाएगी। पुलिस शाम चार बजे से पहले ही आरोपित को मेडिकल कराकर जेल में दाखिल कर देगी।

    पुलिस का कहना है कि आरोपित से पांच दिन की पूछताछ के आधार पर बरामद दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उसके आधार पर शीघ्र जांच पूरी की जाएगी।