Move to Jagran APP

Ghaziabad: लोनी विधायक के रिश्तेदार के घर डाका डालने की कोशिश, कच्छा-बनियान गिरोह की ओर इशारा कर रहे साक्ष्य

Ghaziabad News मामले में जो साक्ष्य मिले हैं वो कच्छा-बनियान गिरोह की ओर इशारा कर रहे हैं। कच्छा-बनियान गिरोह ने योगेंदर के यहां डाका डालने की कोशिश की थी। गनीमत रही कि उनके पास लाइसेंसी हथियार था वरना बदमाश वारदात को अंजाम दे देते।

By Avaneesh kumar MishraEdited By: Abhishek TiwariPublished: Sat, 15 Oct 2022 11:26 AM (IST)Updated: Sat, 15 Oct 2022 11:26 AM (IST)
Ghaziabad: लोनी विधायक के रिश्तेदार के घर डाका डालने की कोशिश, कच्छा-बनियान गिरोह की ओर इशारा कर रहे साक्ष्य
Ghaziabad: लोनी विधायक के रिश्तेदार के घर डाका डालने की कोशिश

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। लोनी विधायक के नंद किशोर गुर्जर के रिश्तेदार योगेंदर मावी के यहां डकैती डालने की कोशिश की पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। फिलहाल परिस्थितिजन्य साक्ष्य कच्छा-बनियान गिरोह की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है।

loksabha election banner

सिर्फ अंडरवियर पहने था मृत संदिग्ध 

याेगेंदर की गोली लगने से मृत संदिग्ध युवक सिर्फ अंडरवियर पहने था। उसके पास से कोई हथियार भी नहीं मिला है। आसपास से भी पुलिस को कोई हथियार आदि नहीं मिला है। एक लाल शर्ट मिली है। पुलिस मान रही है कि यह संदिग्ध युवक की हो सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने स्वयं उसका नमूना लिया है।

बांस या रस्सी के सहारे एक इमारत से दूसरी इमारत पर कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्य आसानी से चले जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन सब वजहों से लग रहा है कि संदिग्ध युवक कच्छा-बनियान गिरोह का सदस्य था। 

कोई विवाद नहीं

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि उनकी ससुराल वाले बहुत ही सीधे-सादे हैं। उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। योगेंदर तो ज्यादातर समय दिल्ली में रहते हैं। करवा चौथ की वजह से वह बृहस्पतिवार को आए थे। गनीमत रही कि वारदात के समय वह मौके पर थे। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Ghaziabad News: पूरी होती तो मोहम्मद की आस तो उत्तर प्रदेश में हो सकती थी बड़ी आतंकी घटना

Ghaziabad News: यूपीएससी की तैयारी कर रही दिल्ली की छात्रा से अलीगढ़ में चलती ट्रेन में छेड़छाड़

पुलिस की तफ्तीश जारी

पुलिस को मौके से सिर्फ योगेंदर की पिस्टल से फायर खोखे व गोली का अगला हिस्सा मिला है। बदमाशों की ओर से फायर किया गया खोखा नहीं मिला है। न ही कहीं पर गोली लगने का कोई निशान मिला है। पुलिस को खंडहर व व्यवसायिक इमारत की छत पर किसी के पैरों का निशान नहीं मिला है।

पुलिस बांस की मजबूती भी जांच रही है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि व्यवसायिक इमारत से करीब 10 फीट दूर योगेंदर की बालकनी में बांस के सहारे कोई व्यक्ति जा सकता है या नहीं।

इस तरह से वारदात को अंजाम देता है कच्छा-बनियान गिरोह

पुलिस की मानें तो कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्य मुजफ्फरनगर में रहते हैं। वह देश के कोने-कोने में जाकर डकैती, लूट व चोरी करते हैं। इस गिरोह में महिलाएं भी शामिल रहती हैं। वह कूड़ा बीनने या अन्य कामों के बहाने घरों की रेकी करते हैं।

रात में पुरूष सदस्य कच्छा-बनियान या सिर्फ कच्छा पहनकर निहत्थे ही वारदात को अंजाम देने जाते हैं। रास्ते में मिलने वाले लाठी-डंडे को अपना हथियार बना लेते हैं। वारदात के समय कोई इनके रास्ते में आता है तो उसकी हत्या कर देते हैं। योगेंदर के यहां हुई वारदात में इनमें से कई बातें सामान है।

यह है पूरा मामला

नंद किशोरी गुर्जर के ममेरे साले एमएसडी कालोनी के पास जावली रोड पर रहते हैं। शुक्रवार तड़के पांच-छह बदमाशों ने उनके घर में घुसकर डाका डालने की कोशिश की थी। बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग की थी। योगेंदर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जवाबी फायरिंग की थी। उनके बालकनी में मौजूद एक संदिग्ध युवक की गोली लगने से मौत हुई थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ डकैती की कोशिश और घर में घुसने के प्रयत्न की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.