गाजियाबाद में मामूली बात को लेकर भिड़ गए दो पक्ष, दोनों तरफ चले ईंट और पत्थर; 5 घायल
मुरादनगर के जलालाबाद गाँव में मामूली कहासुनी के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने लात-घूंसे और पत्थर चलाए जिससे पाँच लोग घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी ने बताया कि हंगामा कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

संवाद सहयोगी, मुरादनगर। थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के बीती मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर लात घूंसे और पत्थरों से हमला किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के 15 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जलालाबाद गांव के रहने वाले इमरान का बीती रात अपने पड़ोसी ताहिर के साथ मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे भिड़ गए। इस दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लात घूंसे से हमला किया।
घटना में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए
इतना ही नहीं दोनों पक्ष से पत्थर भी चले। टकराव में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। इस बीच किसी ने हंगामे के बारे में पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाठी फटकार लोगों को शांत कराया।
गंगनहर के चौकी प्रभारी अमिताभ सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सावेज, जिशान,अनस, नाजिम, अमजद, अकर, रिजवान इमरान, वसीम, नदीम, अल्लू, शबनम, इशरत, रिजवाना,ताहिर आदि के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।एसीपी का कहना है कि जलालाबाद में दो पक्ष के बीच टकराव की सूचना मिली थी। हंगामे करते लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।