गाजियाबाद में जमीन पर निर्माण कार्य के विरोध में हिंदू संगठनों का हंगामा, प्रशासन ने गठित की कमेटी
मोदीनगर के बेगमाबाद गांव में एक जमीन पर निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने हस्तक्षेप किया और निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। एसडीएम मोदीनगर ने जांच के लिए कमेटी गठित की है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। बेगमाबाद गांव में जमीन पर निर्माण के विरोध में हिंदू संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में पदाधिकारी शुक्रवार को मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के चलते पुलिस भी मौके पर पहुंची और पदाधिकारियों को शांत कराया।
प्रशासन ने निर्माण कार्य काे फिलहाल रूकवा दिया है। मामले में एसडीएम मोदीनगर की तरफ से जांच के लिए कमेटी गठित की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
हिंदू युवा वाहिनी व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे
गांव बेगमाबाद में कुछ लोगों द्वारा जमीन पर दुकानें बनाई जा रही है। आरोप है कि अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसकी सूचना पर बजरंग दल, हिंदू युवा वाहिनी व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
निर्माण कार्य अवैध तरीके से कराने का आरोप लगाते हुए कार्य को बंद कराने की मांग पर अड़ गए। निर्माण कराने वाले दूसरे समुदाय से हैं। ऐसे में मामले की गंभीरता को भांपते हुए एसएचओ मोदीनगर नरेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत कराया।
दाेनों पक्षों की बात सुनने के बाद जांच के लिए कमेटी गठित की
इसके बाद दोनों पक्षों के साथ एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार ने तहसील में वार्ता की। दाेनों पक्षों की बात सुनने के बाद उन्होंने जांच के लिए कमेटी गठित की। जांच रिपोर्ट आने तक निर्माण कार्य काे रोक दिया गया। एसडीएम ने बताया कि जांच कमेटी में ईओ मोदीनगर, नायब तहसीलदार, दो राजस्व निरीक्षक व चार लेखपाल को शामिल किया गया है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।