निवाड़ी रोड पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने तीन दुकानों के तोड़े ताले, सूचना पर भी नहीं जागे तो किया प्रदर्शन
मोदीनगर में निवाड़ी रोड पुलिस चौकी के पास बदमाशों ने तीन दुकानों के ताले तोड़े। एक दुकान से नकदी इन्वर्टर व बैटरी चोरी हुई। अन्य दो दुकानों के शटर सेंट्रल लॉक के कारण नहीं खुले। व्यापारियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। चार दिन पहले भी इसी इलाके में चोरी की कोशिश हुई थी। पुलिस ने पर्दाफाश करने का वादा किया है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। निवाड़ी रोड पुलिस चौकी के पास ही बदमाशों ने शुक्रवार रात सरिये से तीन दुकानों के ताले तोड़ दिये। एक दुकान का शटर खोलकर नकदी, इन्वर्टर, बैटरी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। अन्य दो दुकान के शटर में सेंट्रल लाॅक था। ऐसे में शटर नहीं खुल सका। सुबह दुकान पहुंचने पर व्यापारियों को चोरी की जानकारी हुई। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी चौकी से पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीड़ित व्यापारियों ने मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है।
नहीं तोड़ पाए सेंट्रल लॉक
निवाड़ी रोड पर पहली पुलिया के पास दिनेश कुमार की इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान है। उनके बराबर में ही चिराग फास्ट फूड व मित्तल कनफैन्शरी है। शुक्रवार रात को कुछ बदमाश सरिया व अन्य धारदार हथियार लेेकर दुकान पर पहुंचे और दुकान के शटर के ताले तोड़ दिये।
दिनेश के शटर में सेट्रल लाॅक नहीं था। ऐसे में ताला तोड़ने के बाद बदमाश शटर खोलकर अंदर दाखिल हुए और नकदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया।
इसके बाद बदमाशों ने मित्तल कनफैन्शरी का शटर भी सरिये से तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह नहीं खुला, फिर बदमाश चिराग फास्ट फूड का शटर खोलने लगे। उसमें भी सफलता नहीं मिली।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सुबह व्यापारी दुकान पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज चेक की तो बदमाश दिखे। बदमाश काफी देर तक वहां रहे लेकिन कोई पुलिसकर्मी वहां से नहीं गुजरा। यह हाल जब है कि घटना चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई। बदमाश बेखौफ तरीके से वारदात करते रहे और पुलिस को भनक तक ना लगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में कामगार की मौत, फैक्ट्री की छत पर मिला शव; पुलिस ने शुरू की जांच
ठेके में चोरी की कोशिश
बता दें कि चार दिन पहले ही निवाड़ी रोड चौकी क्षेत्र में ही बदमाशों ने शराब के ठेके के शटर के भी ताले तोड़ दिये। वे भी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे थे। उनके पास भी सरिया था। ऐसे में आंशका है कि ये ही बदमाश शुक्रवार रात भी आए थे।
लगाई गई टीम
''टीम को बदमाशों की तलाश में लगाया गया है। जल्द गिरफ्तारी कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।''
-ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।
यह भी पढ़ें- iPhone दिलाने के नाम पर दोस्तों ने रची साजिश, ठग लिए 12 ताैले जेवर; जांच में खुला पूरा मामला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।