गाजियाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में कामगार की मौत, फैक्ट्री की छत पर मिला शव; पुलिस ने शुरू की जांच
मोदीनगर में एक फैक्ट्री कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव फैक्ट्री की छत पर मिला जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में करंट लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की सिखैड़ा रोड पर औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंसल पैकेजिंग में कामगार की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कामगार का शव फैक्ट्री की छत पर मिला। युवक के हाथ व पैर में चोट के निशान मिले हैं। फैक्ट्री मालिक पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्वजन ने हंगामा किया।
अंदेशा है कि करंट लगने से कामगार की मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। मोदीनगर की कृष्णापुरी कालोनी के नंदकिशोर के चार बेटे सुमित, अंकित, नितिन व सोनू हैं।
सिखैड़ा रोड पर स्थित बंसल पैकेजिंग में कामगार
सोनू सिखैड़ा रोड पर स्थित बंसल पैकेजिंग में कामगार थे। यहां गत्ते की पेटियां बनाई जाती हैं। पिछले चार महीने से यहां नौकरी कर रहे थे। रोजाना की तरह वे मंगलवार सुबह भी ड्यूटी पर गए थे। कुछ ही देर बाद सोनू का शव छत पर मिला। मालिक व अन्य कामगार उन्हें लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया।
स्वजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे
सूचना पर स्वजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझाया। इसके बाद स्वजन शव घर ले गए। हंगामे की आशंका को देखते हुए मोदीनगर कोतवाल नरेश कुमार शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्वजन को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया।
स्वजन ने फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले में गंभीरता से काम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी। शुरूआती जांच में सामने आया है कि करंट लगने से सोनू की मौत हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।