Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone दिलाने के नाम पर दोस्तों ने रची साजिश, ठग लिए 12 ताैले जेवर; जांच में खुला पूरा मामला

    गाजियाबाद के मोदीनगर में दोस्तों ने आईफोन दिलाने के नाम पर एक साथी से 12 तोले जेवर ठग लिए। विरोध करने पर उसे एसएचओ बताकर जेल भेजने की धमकी दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 हजार नकद और कुछ जेवर बरामद किए हैं। फरार साथियों और सुनार की तलाश जारी है। आरोपियों ने जेवर सुनारों को बेचे थे जिनकी पुलिस जांच कर रही है।

    By Vikas Verma Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    आईफोन दिलाने के बहाने दोस्तों ने किशोर से 12 ताेले जेवर ठगे।

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में आईफाेन दिलाने के नाम पर दोस्तों ने ही मोदीनगर में साथी के खिलाफ राजिश रच दी। उससे 12 ताैले जेवर ठग लिये। विरोध पर खुद के परिचित को एसएचओ बताकर झूठा मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। उसे दो बार चौकी के पास भी ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब जब पीड़ित की मां को घर से जेवर गायब दिखे ताे अपने देवर से बताया। देवर ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की निशानदेही पर 12 हजार नकद, साेने के चार कड़े, एक झुमका व एक लौंग बरामद हुई है। फरार साथी अरनव व सुनार अभिषेक की पुलिस तलाश में जुटी है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में वाहन टकराने पर सरेराह दो पक्षों में खूब चले दनादन लात-घूंसे, दो गिरफ्तार

    एसीपी मोदीनगर के मुताबिक, शिकायतकर्ता गोविंद शर्मा मोदीनगर के वार्डर लाईन बैरिक सांई मंदिर के पीछे रहते हैं। उनके 15 वर्षीय भतीजे विनुश के संपर्क में आरोपित शैलेश, अरनव व दिव्यम आए थे। विनुश को आरोपितों ने आईफाेन दिलाने का लालच दिया। इसके बदले विनुश से अपने घर से जेवर मंगाए। विनुश ने सेफ से निकालकर सोने के दो कड़े लाकर दे दिए। जिस पर आरोपितों ने विनुश को आईफाेन दे दिया। कुछ दिन बाद उससे आईफाेन वापस लिया और कहा और रकम लाकर देगा तभी आईफाेन मिलेगा। जब विनुश ने मना किया तो आरोपितों ने धमकी दी यदि जेवर नहीं लाया तो जेल भिजवा देंगे।

    इसी तरह कई बार विनुश से जेवर मंगाए। दहशत में आकर विनुश भी जेवर देता रहा। करीब 12 ताेले जेवर पिछले दो महीने में ले लिये। अब कुछ दिन पहले जब विनुश की मां ने सेफ में चेक किया तो जेवर गायब देखकर परेशान हो गई। उन्होंने विनुश से सख्ती से पूछा तो सारी बात सामने आई। जिसपर पुलिस से शिकायत की गई।

    एसीपी मोदीनगर ने बताया कि आरोपित शैलेश उर्फ मोनू निवासी भोजपुर व फजलगढ़ के दिव्यंम को गिरफ्तार किया गया है।

    सुनारों को बेच दिए जेवर

    आरोपितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अलग-अलग जगहों पर सुनारों को जेवर बेचे। आरोपित शैलेश भोजपुर का रहने वाला है। जबकि दिव्यंम फजलगढ़ का। दोनों की आपस में दोस्ती है। फजलगढ़ के ही सुनार अभिषेक से इनकी पहचान थी। इन्होंने गले का लाकेट व झुमकी अभिषेक को ही बेची। जिससे 53 हजार रुपये बरामद हुए। अभिषेक फिलहाल फरार है।

    इसके बाद आरोपितों ने अन्य जगहों पर सुनारों काे सामान बेचा। पुलिस छानबीन में इन सुनारों के नाम सामने आए हैं। पुलिस इनका नाम मुकदमे में शामिल कर जल्द सभी की गिरफ्तारी करेगी।