नोएडा में वाहन टकराने पर सरेराह दो पक्षों में खूब चले दनादन लात-घूंसे, दो गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर 18 में वाहन टकराने के बाद दो गुटों में सरेआम मारपीट हो गई। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। मारपीट की वजह वाहनों की टक्कर बताई जा रही है जिसके बाद विवाद बढ़ गया।
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा सेक्टर 18 में वाहन टकराने के पर सरेराह दो पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने का बृहस्पतिवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियाे प्रसारित हुआ।
सेक्टर 20 थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक कार को भी सीज किया। इस मामले में मारपीट करने, धमकी देने की धाराओं में मामला भी दर्ज किया है।
इंटरनेट मीडिया पर 27 सेकेंड के प्रसारित हुए वीडियो में दो पक्षों में मारपीट होते हुए दिखाई दे रही है। एक पक्ष के तीन युवक दूसरे पक्ष के दो युवकों को पकड़े हुए हैं। लाल टीशर्ट पहने युवक दूसरे पक्ष के युवक का गिरेबान पकड़े हुए हैं।
दोनों एक दूसरे को लात घूंसे मार रहे हैं। सड़क पर वाहनों का जाम लगा हुआ है। लोगों भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट होते हुए देख रहे हैं। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति यह कह रहा है कि लाल टीशर्ट वाले युवक की गलती है।
उसने पहले दूसरे पक्ष के युवक को डंडा मारा था। फिर लात घूंसे मारे। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि नोएडा सेक्टर 99 का रहने वाला अनुपम कार से अपने भाई के साथ सेक्टर 18 आया था।
यहां पर उसकी कार से बरौला गांव के पृथ्वी अवाना व रितिक बैसोया की वैगनआर से टकरा गई थी। इसका विरोध करने पर पृथ्वी, रितिक व उसके साथी ने मिलकर दोनों भाईयों के साथ मारपीट की थी।
घटना का वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस से संज्ञान लिया। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।