Ghaziabad: जमानत पर छूटते ही हत्यारोपित को चाकू से गोदा, तीन आरोपी मौके से गिरफ्तार
गाजियाबाद में चार साल 11 माह बाद जमानत पर छूटे हत्यारोपित पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना प्रताप विहार में 25 अगस्त की है। सभी ने हत्याआरोपित को पीटना शुरू कर दिया। दो हमलावरों ने चाकू से सनी के सिर पीठ पेट व पैरों पर वार कर उसे गोद दिया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। चार साल 11 माह बाद जमानत पर छूटे हत्यारोपित पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घटना प्रताप विहार में 25 अगस्त की है। आरोपित जिसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुआ था, उसके पिता, भाई समेत 15 लोगों ने डंडे, चाकू, चेन व सरिया से हमला कर दिया।
तीन आरोपी मौके से गिरफ्तार
गनीमत थी कि पुलिस समय से पहुंची और युवक को हमलावरों के घर से मुक्त करा तीन आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। प्रताप विहार के देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनका साला सन्नी 22 अगस्त को डासना जेल से छूटा था। उसे सितंबर 2018 में विजय नगर में जे ब्लाक के इस्लाम के बेटे सुहेब की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
चाकू से किए कई वार
25 अगस्त को देवेंद्र सनी के साथ अपना ई-रिक्शा ठीक कराने के लिए गए थे। तभी इस्लाम, उसके बेटे दानिश, मोहम्मद दानिश समेत करीब 15 लोगों ने हमला कर दिया। उन्हें साइड कर सभी ने सनी को पीटना शुरू कर दिया। दो हमलावरों ने चाकू से सनी के सिर, पीठ, पेट व पैरों पर वार कर उसे गोद दिया।
बेहोश होकर वह गिर गया तो इस्लाम उसे उठाकर अपने घर ले जाने लगा। देवेंद्र ने स्वजन और पुलिस को सूचना दी और पुलिस के साथ इस्लाम के घर तक पहुंचे। पुलिस को देख बाकी हमलावर फरार हो गए और इस्लाम, दानिश व मोहम्मद दानिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसीपी कोतवाली निमिष पाटील ने बताया कि हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर छानबीन कर रहे हैं। पहचान कर बाकी आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।