मधुबन बापूधाम योजना के आवंटियों की बल्ले-बल्ले, अगले महीने मिलेंगे प्लॉट; GDA ने किया फाइनल एलान
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) मधुबन बापूधाम योजना (Madhuban Bapudham Housing Scheme) के तहत श्मशान के पास स्थित भूखंडों को मई में दूसरे स्थान पर आवंटित करेगा। वर्ष 2011 में निकाली गई योजना में 373 आवंटियों को ये भूखंड मिले थे। जीडीए ने लेआउट तैयार कर हस्तांतरण प्रक्रिया तेज कर दी है। वीसी अतुल वत्स के अनुसार जल्द ही नए भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम में श्मशान के पास मिले प्लॉट अगले माह मई में आवंटियों को दूसरे स्थान पर आवंटित किए जाएंगे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अधिकारियों ने इसका लेआउट तैयार कर हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज कर दी है।
प्राधिकरण ने वर्ष 2011 में मधुबन बापूधाम योजना के विभिन्न पाकेट में 1,863 प्लॉटों की योजना निकाली थी। इसमें 373 आवंटियों को श्मशान व कब्रिस्तान के पास प्लॉट आवंटित किए गए थे।
इन आवंटियों ने प्राधिकरण में रकम जमा कराकर रजिस्ट्री करा ली। मौके पर पहुंचने पर आवंटियों को पता चला कि यह प्लॉट श्मशान व कब्रिस्तान के पास हैं। इस पर उन्होंने आपत्ति लगाते हुए प्लॉट सरेंडर करने या हस्तांतरण कराने की मांग की थी।
क्या है प्लॉटों को हस्तांतरित कराने की योजना?
करीब दो वर्ष पूर्व जीडीए ने इन प्लॉटों को हस्तांतरित कराने की योजना तैयार की थी। इसके बाद संपत्ति, अभियंत्रण व नियोजन अनुभागों ने योजना बनाकर लेआउट तैयार किया है।
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बतया कि श्मशान घाट के पास आवंटित प्लॉट हस्तांतरित करने की प्रक्रिया तेज है। जल्द ही आवंटियों को हस्तांतरित प्लॉट आवंटित होंगे। वहीं, श्मशान व कब्रिस्तान के पास काटे प्लॉट पर पार्क, हरित पट्टी, सामुदायिक केंद्र या बिजलीघर बन सकता है।
ये भी पढ़ें-
जीडीए कार्यालय का घेराव करेंगे वेव सिटी प्रभावित किसान
उधर, वेव सिटी से प्रभावित किसानों ने बुधवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिल्डर से साल 2014 में हुए समझौते को पूरी तरह से लागू कराने की मांग की।
किसानों ने कहा कि अधिकारी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं, ऐसे में जल्द ही बिल्डर और जीडीए कार्यालय का घेराव किया जाएगा। मोहित त्यागी ने बताया कि 13 अप्रैल को हुई महापंचायत में भी किसानों ने निर्णय लिया था कि जब तक वर्ष 2014 का समझौता पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता तब तक वेव सिटी के विरुद्ध धरना चलता रहेगा।
किसानों से क्या बोले जीडीए सचिव?
किसानों और जीडीए सचिव के बीच एडीएम प्रशासन के आफिस में वार्ता हुई, जिसमें किसानों ने अपने समझौते को लागू करने के लिए कहा तो जीडीए सचिव बिल्डर से प्लॉट न दिलाने की बात कहकर बैठक से चले गए। इसके बाद किसान एडीएम प्रशासन के यहां पहुंचे तो आश्वासन मिला कि किसानों से अगले चार दिन में डीएम और जीडीए वीसी से वार्ता कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि किसानों के साथ एक बार फिर से धोखा किया गया है। इस बार बिल्डर नहीं बल्कि प्रशासन के अधिकारियों ने यह कार्य किया है। इससे किसानों में बहुत रोष है। किसान संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि जल्द अब बिल्डर के आफिस के साथ साथ जीडीए कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। इस मौके पर अमित चौधरी, गुड्डू मुखिया, प्रमोद डबास, मोहित त्यागी, देवेंद्र शर्मा, मनोज, छोटू राम, श्यामवीर सिंह, टीकम नागर, अनुज चौधरी, अवनीत पवार, सोनू प्रधान आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।