Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: मरीजों को बड़ी राहत, जिला MMG को 16 और महिला अस्पताल को मिले 5 डॉक्टर

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 09:15 AM (IST)

    गाजियाबाद के दो अस्पतालों को 21 नए डॉक्टर मिले हैं जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। संतोष मेडिकल कॉलेज से 16 डॉक्टरों ने ज्वाइन किया है जिनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ फिजिशियन ईएनटी बाल रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। जिला महिला अस्पताल को भी 5 रेजिडेंट डॉक्टर मिले हैं। जिला एमएमजी अस्पताल में तैनात एक बाल रोग विशेषज्ञ को खोड़ा भेजा गया है।

    Hero Image
    अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी पूरी हो सकेगी। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम (डीआरपी) तहत गाजियाबाद जिले के दो अस्पतालों को मंगलवार को 21 चिकित्सक मिल गए हैं। इससे चिकित्सकों की कमी पूरी हो सकेगी। खासकर हीट वेव में ओपीडी व इमरजेंसी में मरीजों को सुविधा मिल सकेगी। यह जानकारी जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि संतोष मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे 16 चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है। इनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, ईएनटी, बाल रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञ भी शामिल हैं। इसके अलावा जिला महिला अस्पताल को संतोष मेडिकल कॉलेज से पांच रेजिडेंट डॉक्टर मिले है।

    मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

    इन डॉक्टरों के मिलने से मरीजों को उपचार मिल सकेगा। सीएमएस डॉ. अल्का शर्मा ने बताया कि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी, पैथोलाजिस्ट डॉ. पुनीत, रेडियोलाजिस्ट डॉ. गौरव व एनेस्थेटिस्ट डॉ. दिलीप ने ओपीडी में ज्वाइन किया है।

    ये भी पढ़ें-

    गाजियाबाद के लोगों के लिए जरूरी खबर, आरोग्य मंदिर और CHC में OPD की बदली टाइमिंग

    बाल रोग विशेषज्ञ को खोड़ा भेजा गया

    जिला एमएमजी अस्पताल में तैनात एक बाल रोग विशेषज्ञ को मरीजों से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में खोड़ा भेज दिया गया है। सीएमएस डा.राकेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि उक्त चिकित्सक सेवानिवृत्ति के बाद सीएमओ के अधीन खोड़ा में संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किया गया था।

    चिकित्सकों की कमी से उक्त को एमएमजी से संबद्ध किया गया था। मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई तो उक्त बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्चे की मां को डाट दिया। स्वजन ने इसकी शिकायत सीएमएस से की।

    सीएमएस के अनुसार, इससे पूर्व भी दो बार मरीजों ने उक्त की शिकायत की थी। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। तीसरी बार शिकायत आने के बाद हटाया गया है। सीएमएस ने इसकी सूचना सीएमओ को भेज दी है। 

    आज होगा माकड्रिल

    जिले के सरकारी अस्पतालों में स्थापित आक्सीजन प्लांटों का जायजा लेने को बुधवार को माकड्रिल होगा। शासन के निर्देश पर माकड्रिल के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। जिला एमएमजी अस्पताल में नोडल डॉ. चरन सिंह की देखरेख में माकड्रिल करके प्लांट की वर्तमान स्थिति का पता लगाया जाएगा।

    ये भी पढे़ें-

    Ghaziabad News: जिला अस्पताल में एक ही दिन में बुखार के 500 से अधिक मरीज पहुंचे, एक मासूम की मौत

    गाजियाबाद में इमरजेंसी में पहुंचे 148 मरीज, दो लोगों की हो गई मौत; सामने आई ये वजह