Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में पुरानी रंजिश में भाइयों पर जानलेवा हमला, तोड़ा हाथ; भागकर बचाई जान

    सौंदा पुल के निकट पुरानी रंजिश में दो भाइयों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। उनपर लाठी डंडे व धारदार हथियार से वार किए। मारपीट में दोनों को गंभीर चोट आई हैं। बचाव में जब प्रशांत ने हाथ आगे किया तो आरोपितों ने लाठी से हमला किया। जिससे प्रशांत के हाथ में फ्रैक्चर आ गया। वहां से दोनों भाइयों ने किसी तरह भागकर जान बचाई।

    By Vikas VermaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 28 Aug 2023 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    गाजियाबाद में पुरानी रंजिश में भाइयों पर जानलेवा हमला, तोड़ा हाथ

    मोदीनगर, जागरण संवाददाता। निवाड़ी थाना क्षेत्र में सौंदा पुल के निकट पुरानी रंजिश में दो भाइयों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। उनपर लाठी डंडे व धारदार हथियार से वार किए। मारपीट में दोनों को गंभीर चोट आई हैं। उनके हाथ में भी फ्रैक्चर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में आठ आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर निवाड़ी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मुरादनगर थाना क्षेत्र के डिडौली गांव के प्रशांत त्यागी अपने भाई निखिल त्यागी के साथ किसी काम से गंगनहर पटरी मार्ग पर जा रहे थे।

    धारदार हथियार से हमला

    इस बीच जब वे सौंदा पुल के पास पहुंचे तो सात-आठ आरोपितों ने रास्ता रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रशांत ने विरोध किया तो आरोपित उन्हें पीटने लगे। आरोपित लाठी-डंडे व धारदार हथियार से लैस थे। उन्होंने दोनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया।

    हमले में हाथ फ्रैक्चर

    बचाव में जब प्रशांत ने हाथ आगे किया तो आरोपितों ने लाठी से हमला किया। जिससे प्रशांत के हाथ में फ्रैक्चर आ गया। वहां से दोनों भाइयों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। डायल 112 पर भी सूचना दी।

    पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपित भाग निकले। मामले में एसीपी मोदीनगर ने बताया कि प्रशांत त्यागी की शिकायत पर आठ आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जल्द इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।