गाजियाबाद में महिला सुरक्षाकर्मी से सामूहिक दुष्कर्म, पिया जहरीला पदार्थ; चार साल की बच्ची से भी दरिंदगी
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में रविवार दोपहर सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने दो साथियों संग महिला सुरक्षाकर्मी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इससे आहत पीड़िता ने जहरीला पदार्थ पी लिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई। बच्ची के पेट में दर्द हुआ तब दुष्कर्म की घटना के बारे में बता चला।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में रविवार दोपहर सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने दो साथियों संग महिला सुरक्षाकर्मी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इससे आहत पीड़िता ने जहरीला पदार्थ पी लिया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र ने बताया कि पीड़िता के मौसेरे भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सिक्योरिटी सुपरवाइजर अजय को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि महिला ने कौन सा जहरीला पदार्थ पिया है।
तीन लोगों ने किया दुष्कर्म
पीड़िता झारखंड की है और मौसी के साथ क्षेत्र में ही किराये के मकान में रह रही है। सोसायटी में कुछ समय पहले ही उसने ज्वाइन किया था। पीड़िता के मौसेरे भाई ने दोपहर बाद दो बजे पुलिस को सूचना दी थी कि सोसायटी में उसके साथ तीन लोगों ने बेसमेंट में गलत काम किया है, जिसके बाद उसे सहकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता की हालत में सुधार होने के बाद उसके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगे। अजय से उसके साथियों के बारे पूछताछ कर रहे हैं। पहचान कर इन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
चार साल की बच्ची से दरिंदगी
इसके अलावा गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना सामने आई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पड़ोस में रहने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि बच्ची अपनी मांग के साथ रहती है और पिता बेंगलुरू की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत हैं।
पेट में दर्द होने पर पता चला
शनिवार को बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो उसने बताया कि पड़ोस वाले अंकल ने गलत काम किया है। बच्ची ने बताया कि पार्क में खेलने के दौरान अंकल उसे अकेले में ले जाते हैं और गलत काम करते हैं। आरोपित ऐसा कई बार कर चुका है।
महिला के बताने पर रविवार को उनके पति बेंगलुरू से गाजियाबाद पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राज कृष्ण है। उससे पूछताछ कर रहे हैं। सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवा रहे हैं। इससे भी साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।