Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के दंपती ने किराए पर लिया फ्लैट, युवतियों को ब्लैकमेल कर बनाया देह व्यापार का अड्डा; ऐसे हुआ राजफाश

    By Hasin ShahjamaEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 10:49 PM (IST)

    Ghaziabad Flesh Trade गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड चार में दंपती किराए के फ्लैट में देह व्यापार करा रहा था। गोपनीय पत्र से सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधवार को इसका राजफाश किया। पुलिस ( Ghaziabad Police ) ने मौके से आरोपित पति गिरफ्तार हुआ है। उसकी पत्नी और प्रबंधक फरार हैं। मौके से तीन युवतियां भी पकड़ी गई हैं।

    Hero Image
    मौके से तीन युवतियां भी पकड़ी गई हैं। फोटो- जागरण

    साहिबाबाद, जागरण संवाददाता। Ghaziabad Crime News: इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड चार में दंपती किराए के फ्लैट में देह व्यापार करा रहा था। गोपनीय पत्र से सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधवार को इसका राजफाश किया। मौके से आरोपित पति गिरफ्तार हुआ है। उसकी पत्नी और प्रबंधक फरार हैं। मौके से तीन युवतियां भी पकड़ी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को शक्ति खंड चार के एक फ्लैट में छापा मारा गया। उसमें देह व्यापार होता मिला। कमरों से आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। मौके से आदित्य पांचाल व तीन युवतियों को पकड़ा गया।

    पूछताछ में पता चला कि आदित्य पांचाल ने फ्लैट को किराए पर लिया था। पत्नी के साथ मिलकर देह व्यापार कराता था। इसके लिए एक मैनेजर रख रखा था। पकड़ी गई युवतियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि ब्लैकमेल करके उन्हें इस धंधे में धकेला गया था। स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आदित्य की पत्नी और मैनेजर को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। मौके पर पकड़ी गई युवतियों को उनके स्वजन को सौंप दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Deh Vyapar: इंदिरापुरम में स्पा सेंटर की आड़ में हो रहा था देह व्यापार, संचालिका और ग्राहक गिरफ्तार

    लोगों को नहीं हुआ शक

    पुलिस के अनुसार, आदित्य व उसकी पत्नी परिवार की तरह रहती थी। शुरू में आसपास के लोगों को पता नहीं चला कि वह दोनों देह व्यापार करा रहे हैं। जब उनके यहां युवकों और युवतियों की आवाजाही अधिक हुई तो लोगों में शक पैदा हुआ।

    लोगों ने उनसे पूछा तो वह युवकों व युवतियों को जानकार व रिश्तेदार बताते थे। पुलिस मान रही है कि उन्हीं लोगों में से किसी ने गोपनीय पत्र भेजा था। पुलिस ने लोगों से इस तरह के अवैध गतिविधियों की सूचनाएं गोपनीय देने की अपील की है। 

    रिपोर्ट इनपुट- हसीन

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: इंटरनेट मीडिया से संचालित होता है देह व्यापार, पुलिस कई स्पा सेंटर का कर चुकी हैं भंडाफोड़