Flesh Trade: मुंबई सेशन कोर्ट का देह व्यापार को अपराध मानने से इनकार, भारत व अन्य देशों में ऐसे हैं नियम

Flesh Tradeभारत में अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम 1956 देह व्यापार से जुड़े वर्क से संबंधित है। हालांकि अपनी मर्जी से किया गया यौन कार्य कानून के अंतर्गत अवैध नहीं है लेकिन देह व्यापार से संबंधित कुछ गतिविधियां मसलन वेश्यालय का मालिक होना और देह व्यापार में शामिल होना गैरकानूनी है।