Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Pollution: देश में सातवां सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद, इंदिरापुरम का AQI 'गंभीर श्रेणी' में

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 07:48 PM (IST)

    देश में सातवां सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद हो गया है। वहीं इंदिरापुरम की हवा गंभीर श्रेणी तक पहुंच गई है। साहिबाबाद की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। शनिवार को जिला देश में सातवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए ग्रेप 3 के लागू होने के बाद भी लोगों को साफ हवा नहीं मिल सकी है।

    Hero Image
    गाजियाबाद देश का सातवां सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। जिले की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। शनिवार को जिला देश में सातवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, एक्यूआइ 310 दर्ज किया गया। इंदिरापुरम का एक्यूआइ सुबह आठ बजे 419 तक पहुंच गया। दोपहर चार बजे एक्यूआइ में गिरावट के साथ 395 दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 15 अक्टूबर को ग्रेप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू होने के बाद से ही लोगों को साफ हवा नहीं मिल सकी है। जबकि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए ही ग्रेप लागू किया गया था। इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों पर रोक लगाई गई थी। इसकी जिम्मेदारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, जीडीए, नगर निगम समेत तमात अधिकारियों को दी गई है। इसके बाद भी प्रदूषण में गिरावट नहीं आई थी। ग्रेप तो लागू हुआ, लेकिन अधिकारी नियमों का पालन नहीं करा पाए।

    अवैध फैक्ट्रियों का संचालन प्रदूषण का सबसे बड़ा कारक है। यही कारण है कि अब हवा फिर से जहरीली हो गई है। लोगों का कहना है कि विभागों को नाकामी से साफ हवा नहीं मिल पा रही है। अगर योजना बनाकर जमीनी स्तर कार्य किया जाता तो प्रदूषण पर रोक लग सकती है।

    नाक के नीचे ही प्रदूषण नहीं रोक पा रहे अधिकारी

    उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय वसुंधरा सेक्टर 16 में है। इसके बाद भी अधिकारी वसुंधरा में भी प्रदूषण नहीं रोक पा रहे हैं। यहां का एक्यूआइ 363 बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। लोगों का कहना है कि अधिकारी जब अपनी नाक के नीचे ही प्रदूषण नहीं रोक पा रहे हैं तो अन्य क्षेत्रों में प्रदूषण की रोकथाम कैसे करेंगे।

    देश में सबसे प्रदूषित शहरों की स्थिति

    बर्नीहाट 379
    दिल्ली 378
    नोएडा 365
    बद्दी 355
    राजगीर 325
    तालचेर 315
    गाजियाबाद 310

    एक्यूआइ की स्थिति

    क्षेत्र सीपीसीबी आइक्यू एयर
    गाजियाबाद  310 261
    इंदिरापुरम 395 284
    लोनी 268 200
    संजय नगर 216 211
    वसुंधरा 363 239

    ग्रेप के नियमों का पालन कराने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। जो भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है उस पर जुर्माने की कार्रवाई की जाती है। -विकास मिश्र, क्षेत्रीय अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

    यह भी पढ़ें- PM Modi रविवार को साहिबाबाद में होंगे, कई रास्ते बंद, पुलिस ने एडवाइजरी की जारी; घर से निकलने से पहले देखें रूट