Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में दो एसीपी के कार्यभार में बदलाव, नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 08:48 AM (IST)

    गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त ने दो एसीपी अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। एसीपी क्राइम सूर्यबली मौर्य अब एसीपी कविनगर का कार्यभार संभालेंगे जबकि एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा को एसीपी क्राइम बनाया गया है। भास्कर वर्मा एसीपी यातायात द्वितीय का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। सूर्यबली मौर्य को एसीपी आधारभूत संरचना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    Hero Image
    दो एसीपी के कार्यभार में बदलाव किया गया है। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त ने दो एसीपी की जिम्मेदारी में बदलाव किया है। एसीपी क्राइम सूर्यबली मौर्य को एसीपी कविनगर का चार्ज दिया गया है।

    वहीं, एसीपी कविनगर भास्कर वर्मा को एसीपी क्राइम बनाया गया है। भास्कर वर्मा के पास एसीपी यातायात द्वितीय का भी चार्ज रहेगा, जबकि सूर्यबली मौर्य को एसीपी आधारभूत संरचना का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

    खेल कोटे से सीआईएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल बनी आकांक्षा

    उधर, गाजियाबाद की कराटे खिलाड़ी बालिका आकांक्षा सिंह का चयन खेलकूद कोटे से सीआईएसएफ में हुआ है। उनका चयन है कॉन्स्टेबल के पद पर हुआ है। वह 22 सितंबर 2025 से राजस्थान में ट्रेनिंग के लिए जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकांक्षा ने प्रजा मार्शल आर्ट एकेडमी विजयनगर में नीरज पाल कराटे कोच के द्वारा प्रशिक्षण लिया है। एकेडमी पर आकांक्षा को और उनके माता-पिता की तरफ से नीरज पाल कोच को पगड़ी पहनकार उनका स्वागत किया। इस मौके पर श्रीचंद मास्टर, हरवीर सिंह, मुनेश देवी, कपिल शर्मा, बलवीर सिंह, जगपति देवी आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- UP Police Transfer: गाजियाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल, 30 इंस्पेक्टरों को मिली नई जिम्मेदारी