Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: गाजियाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल, 30 इंस्पेक्टरों को मिली नई जिम्मेदारी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:23 AM (IST)

    Ghaziabad Police Transfer गाजियाबाद कमिश्नरेट में पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने 30 इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। 12 निरीक्षकों को क्राइम ब्रांच और 12 को साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम में शामिल किया गया है। गंभीर आर्थिक अपराधों की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी जिसके लिए विशेष तैयारी की गई है।

    Hero Image
    साइबर क्राइम थाना और क्राइम ब्रांच में 12-12 निरीक्षक तैनात किए गए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त जे रविंदर गौड ने कमिश्नरेट में 30 इंस्पेक्टरों को नई जिम्मेदारी दी है। इनमें 12 निरीक्षक क्राइम ब्रांच इंवेस्टीशन टीम और 12 निरीक्षक साइबर क्राइम इंवेस्टीशन टीम में रखे गए हैं। जबकि छह अन्य निरीक्षकों को अन्य स्थानों पर तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर क्राइम थाने और क्राइम ब्रांच में कई निरीक्षकों की तैनाती से आने वाले दिनों में साइबर अपराध और आर्थिक अपराध की जांच तेजी से होगी। गंभीर आर्थिक अपराधों की जांच आने वाले दिनों में क्राइम ब्रांच करेगी। इसके लिए क्राइम ब्रांच में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं।

    पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार, अमित प्रताप सिंह, रविंद्र चंद्र पंत, जयवीर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, कुलदीप कुमार, राजबीर सिंह, राजेश कुमार, ऐशवीर सिंह, सुभाषचंद्र पांडेय, रूप किशोर निगम और विजयकांत मिश्रा को विभिन्न स्थानों पर उनकी तैनाती से क्राइम ब्रांच इंवेस्टीगेशन टीम में शामिल है।

    इसी तरह साइबर अपराध की जांच में तेजी लाने के लिए साइबर क्राइम थाने को 12 अतिरिक्त निरीक्षक दिए गए हैं। इनमें महिला निरीक्षक अंकित वर्मा, पवन कुमार, अनिल यादव, मनीष बिष्ट, राजेश कुमार, लालबाबू मिश्रा, संजीव सिंह चौहान, प्रवीण सिंह, दिनेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह और पंकज कुमार को साइबर क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम में शामिल किया गया है।

    इंस्पेक्टर नीरज कुमार अत्री को क्राइम ब्रांच से अंकुर विहार थाने में अतिरिक्त निरीक्षक बनाया है। इंदिरापुरम थाने के अतिरिक्त निरीक्षक रजनीश कुमार को लिंक रोड थाने का अतिरिक्त निरीक्षक बनाया गया है।

    एसीपी लोनी कार्यालय से इंस्पेक्टर अरूण कुमार को कविनगर थाने में अतिरिक्त निरीक्षक, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर कमल किशोर को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, एसीपी वेव सिटी कार्यालय में तैनात नेहा चौहान को फील्ड यूनिट प्रभारी और एसीपी लोनी कार्यालय में तैनात दिनेश कुमार को कौशांबी थाने का अतिरिकत निरीक्षक बनाया गया है।