Ghaziabad: दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या का आरोप, सड़क पर शव रख लगाया जाम; एक लड़के से था प्रेम-प्रसंग
गाजियाबाद के गांव बहलोलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। स्वजन ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जाम लगा द ...और पढ़ें

नोएडा, जागरण संवाददाता। कोतवाली सेक्टर-63 क्षेत्र के गांव बहलोलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। स्वजन ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। डीसीपी सेंट्रल ने कई थानों की पुलिस को बुलाकर किसी तरह जाम खुलवाया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष से शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फैक्ट्री में काम करती थी युवती
गाजियाबाद के विजयनगर की एक युवती सेक्टर-63 स्थित एक फैक्ट्री में काम करती थी। युवती के स्वजन ने बताया कि वह रोजाना की तरह सोमवार सुबह फैक्ट्री आई थी। दोपहर में करीब तीन बजे गांव बहलोलपुर से बदायूं के युवक ने फोन करके सूचना दी कि उनकी बेटी सीढ़ियों से गिरकर घायल हो गई है। वह उस लेकर एमएमजी अस्पताल पहुंच गया है। जहां से उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने रात में दम तोड़ दिया।
शव रखकर रोड को किया जाम
स्वजन ने बताया कि जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की तो आक्रोषित स्वजन ने मंगलवार शाम छिजारसी चौकी के निकट एफएनजी रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया। स्वजन ने युवक पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जाम की सूचना पर डीसीपी सेंट्रल अनिल यादव कई थानों की पुलिस लेकर पहुंचे।

उन्होंने किसी तरह स्वजन को समझाया और मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके चलते करीब 40 मिनट एफएनजी रोड पर जाम लगा रहा। करीब एक घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ। महिला संबंधी अपराधाें के प्रति गंभीर होने का दावा करने वाली यूपी पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सोमवार रात युवती की मौत होने के बाद मंगलवार सुबह कोतवाली सेक्टर-63 मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने घटना स्थल विजय नगर का बताकर टरका दिया।
विजय नगर कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने क्रासिंग रिब्लिक थाने भेज दिया। यहां कई घंटे इंतजार कराने के बाद कोतवाली सेक्टर-63 भेज दिया। यहां दोबारा में भी कोई सुनवाई नहीं हुई। दिनभर थानों के चक्कर लगाने के बाद पीड़ित परिवार को जाम लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। गाजियाबाद और गौतम नगर कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा आरोप लगा है।

एक लड़के से लड़की का था प्रेम-प्रसंग
लड़की का एक संतोष नामक लड़के से प्रेम प्रसंग था। सोमवार को लड़की एक छत से गिरने पर उसका इलाज गाजियाबाद में चल रहा था। स्वजन से शिकायत प्राप्त कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। - अनिल यादव, डीसीपी सेंट्रल, गौतमबुद्ध नगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।