Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: पत्नी का दूसरे युवक से था प्रेम-प्रसंग, पति ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या; जांच में जुटी पुलिस

    By Ashutosh GuptaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 08:29 PM (IST)

    गाजियाबाद के भूड़भारत नगर में एक व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। विजयनगर थाना क्षेत्र के भूड़भारत नगर में एक व्यक्ति ने सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उन्होंने पत्नी व रोहित नाम के युवक का उल्लेख करते हुए ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या की बात लिखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फांसी लगाकर दी जान

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में मृतक के जीजा ने विजयनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। भूड़भारत नगर के रहने वाले नरेंद्र जोशी ने सोमवार शाम फंदा लगाकर जान दे दी। किरायेदार ने शव को लटका हुआ देखकर स्वजन व पुलिस को सूचना दी।

    मौके से सुसाइड नोट बरामद

    पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ। उन्होंने पत्नी, रोहित नाम के युवक और ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस को दी तहरीर में मृतक के जीजा राकेश कुमार डोगरा ने उन्हें फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है।

    पत्नी का दूसरे युवक से था प्रेम-प्रसंग

    राकेश कुमार का कहना है कि नरेंद्र कुछ समय पहले उनके पास अमृतसर आए थे। नरेंद्र ने उन्हें बताया था कि आए दिन ससुराल वाले उनसे झगड़ा करते हैं। पत्नी पर भी किसी युवक से प्रेम-प्रसंग का आरोप लगाया था। नरेंद्र ने उन्हें बताया कि विरोध करने पर पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनसे मारपीट की।

    इसी संबंध में उसने एक सुसाइड नोट लिखा है। पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया है। एसीपी कोतवाली निमिष पाटिल का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।