Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: एलिवेटेड रोड पर गलत दिशा में सरपट दौड़ाई कार, अब 17 हजार का लग गया फटका

    By Jagran NewsEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 09:03 AM (IST)

    कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे हज हाउस के पास गलत दिशा में जा रही एक सेंट्रो कार का यातायात पुलिस ने 17 हजार रुपये का ...और पढ़ें

    Hero Image
    गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। (फोटो- जागरण)

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे हज हाउस के पास गलत दिशा में जा रही एक सेंट्रो कार का यातायात पुलिस ने 17 हजार रुपये का चालान किया है। दैनिक जागरण ने गलत दिशा में जाते हुए कार की तस्वीर प्रमुखता से प्रकाशिक की थी। इसका संज्ञान लेकर यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई की है। गलत दिशा में चलने वाले वाहन चालकों की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी वाहन चालक बाज नहीं आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मियों ने नहीं लिया था कोई संज्ञान

    एलिवेटेड रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब ढाई नंद ग्राम से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर एक सेंट्रो कार सवार हज हाउस के पास से गलत दिशा में जा रहा था। एलिवेटेड पर लगे सीसीटीवी कैमरे और यहां तैनात की गए पुलिसकर्मियों ने इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया। इससे पूरी तरह से लापरवाही उजागर हुई। इसी का नतीजा है कि वाहन चालक गलत दिशा में चलता चला गया।

    यातायात पुलिस की लोगों से अपील

    दैनिक जागरण की टीम ने इसकी तस्वीर खींचकर रविवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशिक की थी। मामला यातायात पुलिस के अधिकारियों तक पहुंचा तो रविवार को 17 हजार रुपये का चालान किया गया। अपर पुलिस आयुक्त यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि लगातार गलत दिशा में चलने वालों के चालान किए जा रहे हैं। एलिवेटेड रोड पर गलत दिशा में चलने वाले का भी चालान किया गया है। लोगों से अपील है कि गलत दिशा में वाहन न चलाएं। खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी सुरक्षित रखें।