Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Harnandipuram Scheme: गाजियाबाद में घर बसाने का सुनहरा मौका, जल्द आ रही GDA की नई हाउसिंग स्कीम

    Updated: Wed, 21 May 2025 09:42 AM (IST)

    Harnandipuram Township Scheme अगर आप गाजियाबाद में घर बसाने की सोच रहे हैं तो गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी आपके लिए सुनहरा मौका ला रही है। जीडीए की नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना पर काम तेज हो गया है। योजना के लिए सर्किल रेट से चार गुना दाम पर जमीन की खरीद की जाएगी। जीडीए इसके लिए 2384 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जानिए योजना की पूरी डिटेल...

    Hero Image
    मेरठ मंडलायुक्त कार्यालय में बोर्ड बैठक में उपस्थित जीडीए अध्यक्ष ऋषिकेश भास्कर यशोद। सौ. जीडीए

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना (Harnandipuram Scheme) में जल्द ही पंख लगेंगे। गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) की 169वीं बोर्ड बैठक में संबंधित पांच गांव के कृषकों से जमीन सर्किल रेट से चार गुना दाम पर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए जीडीए 2,384 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें जिसमें सात फीसदी स्टांप ड्यूटी शुल्क और एक फीसदी पंजीकरण शुल्क भी शामिल है। संबंधित किसानों को इसमें 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट भी दिए जाएंगे। मंगलवार को मेरठ में मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में जीडीए अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में जीडीए की 169वीं बोर्ड बैठक हुई, जिसमें सभी 23 प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी मिली।

    कौन से गांवों में विकसित हो रही नई टाउनशिप?

    बैठक में उपस्थित जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हरनंदीपुरम के लिए भूमि दरों पर निर्णय लेने के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी। गत वर्ष सितंबर 2024 को जिले के सर्किल रेट का पुनरीक्षण किया गया, जिसके हिसाब से नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के तहत आने वाले मथुरापुर, शमशेर, चंपतनगर, भनेरा-खुर्द और नंगला फिरोज मोहनपुर गांव के सर्किल रेट को देखा गया।

    बैठक में प्रस्ताव के आधार पर इन गांव के किसानों से खरीदी जाने वाली जमीन पुनरीक्षित सर्किल रेट से चार गुना अधिक दर पर खरीदी जाएगी। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, एडीएम वित्त सौरभ भट्ठ, अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें-

    हरनंदीपुरम योजना के लिए भूमि, सर्किल रेट और निर्धारित क्रय दर

    गांव  प्रस्तावित भूमि (हेक्टेयर) सर्किल रेट (प्रति वर्ग मीटर) निर्धारित चार गुना दर
    भनेडा खुर्द

    9.0630

    1060 4240
    नगला फिरोज मोहनपुर 192.6514 1800 7200
    मथुरापुर 14.6010 1020 4080
    शमशेर 86.5427 1690 6760
    चंपत नगर 33.9863 1010 4040