Ghaziabad News: गैंगस्टर ने पुलिस अभिरक्षा में तमंचे से चलाई गोली, फिर खाकी के सामने निकली हेकड़ी
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में एक गैंगस्टर ने पुलिस अभिरक्षा में तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में आरोपित घायल हो गया। पुलिस ने आरोपित से तमंचा भी बरामद किया है। बताया गया कि पुलिसकर्मी लूट का माल बरामद ररने जा रहे थे इसी दौरान बदमाश ने मौका पाकर पुलिस पर गोली चला दी। आगे विस्तार से पढ़िए पूरा मामला क्या है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम में एक गैंगस्टर ने लूट का माल बरामद करने ले जा रहे पुलिसकर्मियों पर मौका देखकर फायर कर दिया। गोली पुलिस के वाहन में सामने शीशे में जाकर लगी। जवाबी फायरिंग में आरोपित घायल हो गया।
चोरी का माल बरामद करने जा रहे थे पुलिसकर्मी
एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक, मधुबन बापूधाम पुलिस ने मोरटा निवासी गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश दीपक को गिरफ्तार किया था। आरोपित पर गैंगस्टर समेत लूट और चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम दीपक को लेकर लूट और चोरी का माल बरामद करने जीडीए चौराहे के पास लेकर गई थी।
पुलिस टीम पर फायर कर दिया
वहीं आरोपित ने तेजी से झाड़ियों में छलांग लगाते हुए पहले से छिपाए तमंचे को निकालकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली पुलिस की गाड़ी में सामने का शीशा पार कर चालक के पास जाकर लगा। जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसीपी का कहना है कि आरोपित से तमंचा भी बरामद किया गया है।
कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया
गाजियाबाद में बीते वर्ष 28 मई को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन पर एक युवक का मोबाइल फोन चोरी हो गया। पीड़ित ने सिहानी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की। कोर्ट के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मोबाइल फोन चोरी हो गया
दिल्ली के जनकपुरी निवासी नरेश कुमार तोमर ने बताया कि उनका बेटा तुषार तोमर 28 मई को शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन से उतर रहा था, तभी उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Election: किसी ने मंदिर में की पूजा तो कोई पहुंचा यमुना घाट, सीएम समेत नेताओं ने भगवान पर जताया भरोसा
सिहानी गेट थाने में केस दर्ज किया गया
उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल की। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को सिहानी गेट थाने में केस दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।