Delhi Election: किसी ने मंदिर में की पूजा तो कोई पहुंचा यमुना घाट, सीएम समेत नेताओं ने भगवान पर जताया भरोसा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे नेता भगवान का आशीर्वाद लेकर मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचे। नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता संग कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भगवान के दर्शन किए। इसी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने परिवार संग आइटीओ घाट पर पूजा कर आशीर्वाद लिया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे नेता भगवान का आशीर्वाद लेकर मतदान केंद्रों पर मतदान करने पहुंचे।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता संग कनाट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भगवान के दर्शन किए।
परिवार संग आइटीओ घाट पहुंचे प्रवेश वर्मा
इसी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने परिवार संग आइटीओ घाट पर यमुना नदी की पूजा कर आशीर्वाद लिया और पुजारियों संग विधिवत पूजन कर संकल्प लिया कि यमुना को गंदगी से मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ वादा नहीं, आस्था और कर्तव्य का संगम है। यमुना फिर से स्वच्छ और निर्मल बनेगी, यही हमारा प्रण है।
कालकाजी मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया
वहीं, जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कालकाजी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली की खुशहाली, शांति और समृद्धि के लिए कालका माता के चरणों में शीश नवाया।
उन्होंने कहा कि जनता के हक की नीतियों ने आज हर घर में रोशनी की, फ्री बिजली-पानी से राहत दी, बच्चों को बेहतर स्कूल, मरीजों को बेहतरीन इलाज और शिक्षा क्रांति से लाखों भविष्य को नई उड़ान दी। यही सेवा का संकल्प है, यही मेरी राजनीति का धर्म है।
कालकाजी मंदिर में पूजा की आतिशी
कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ रही मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार सुबह कालकाजी मंदिर में पूजा की। उन्होंने कहा कि इस धर्मयुद्ध में दिल्ली में एक बार फिर अच्छाई और काम की जीत हो और गुंडागर्दी का विनाश हो। ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ रहे आप नेता
इस मंदिर में पहुंचे सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने भी कालकाजी मंदिर पहुंचकर कालका माता का दर्शन कर के आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि कालका देवी हमारी कुलदेवी हैं।
मालवीय नगर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता सतीश उपाध्याय ने ग्रीन पार्क स्थित मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लिया और फिर वो मतदान करने पहुंचे।
शाम 6 बजे तक 57.89 फीसदी मतदान
उल्लेखनीय है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया। शाम 6 बजे तक 57.89 फीसदी मतदान हुआ। सत्तारूढ़ आप लगातार चौथी जीत की उम्मीद कर रही है जबकि भाजपा 1998 के बाद सत्ता में वापसी के लिए कड़ी टक्कर दे रही है।
धीमी शुरुआत के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि जारी रही, इस बीच सीलमपुर के एक मतदान केंद्र पर थोड़ी देर के हंगामे के बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे, जहां एक फर्जी मतदाता को किसी और की पहचान पर वोट डालते हुए पकड़ा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।