Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: दिल्ली में 60.45 फीसदी मतदान, भाजपा को 27 बाद सत्ता में वापसी की आस

    दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया। शाम 6 बजे तक 60.45 फीसदी मतदान हुआ। सत्तारूढ़ आप लगातार चौथी जीत की उम्मीद कर रही है जबकि भाजपा 1998 के बाद सत्ता में वापसी के लिए कड़ी टक्कर दे रही है। शाम पांच बजे तक मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 66.68 फीसदी मतदान हुआ जबकि सीलमपुर में 66.41 फीसदी मतदान हुआ।

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh KumarUpdated: Wed, 05 Feb 2025 08:45 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया

    आईएएनएस,नई दिल्ली। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया। शाम 6 बजे तक 60.45 फीसदी मतदान हुआ। सत्तारूढ़ आप लगातार चौथी जीत की उम्मीद कर रही है जबकि भाजपा 1998 के बाद सत्ता में वापसी के लिए कड़ी टक्कर दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि धीमी शुरुआत के बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि जारी रही, इस बीच सीलमपुर के एक मतदान केंद्र पर थोड़ी देर के हंगामे के बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे, जहां एक फर्जी मतदाता को किसी और की पहचान पर वोट डालते हुए पकड़ा गया।

    अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट

    वहीं, शाम पांच बजे तक मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 66.68 फीसदी मतदान हुआ, जबकि सीलमपुर में 66.41 फीसदी मतदान हुआ। आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर शाम पांच बजे तक 54.27 फीसदी मतदान हुआ।

    स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज की ग्रेटर कैलाश सीट पर 52 फीसदी, राजिंदर नागर पर 57.88 फीसदी, पटेल नगर पर 54.63 फीसदी, आर.के. पुरम पर 51.81 फीसदी और दिल्ली कैंट सीट पर शाम पांच बजे तक 57 फीसदी मतदान हुआ।

    मुख्यमंत्री आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र

    मुख्यमंत्री आतिशी के निर्वाचन क्षेत्र में शाम पांच बजे तक 51.81 फीसदी मतदान हुआ। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जंगपुरा सीट पर शाम 5 बजे तक 55.23 फीसदी मतदान हुआ।

    शाम 5 बजे तक अन्य रुझान इस प्रकार रहे

    • संगम विहार 57.41 प्रतिशत
    • बदरपुर 54.51 प्रतिशत
    • तुगलकाबाद 53 प्रतिशत
    • ओखला 52.77 प्रतिशत
    • कस्तूरबा नगर 51.70 प्रतिशत
    • मालवीय नगर 52.07 प्रतिशत
    • छतरपुर 60.53 प्रतिशत
    • अंबेडकर नगर 56.98 प्रतिशत
    • देवली 56.8 प्रतिशत 
    • महरौली 50.59 प्रतिशत

    मध्य दिल्ली

    • मटिया महल में 61.40 प्रतिशत
    • बल्लीमारान में 59.56 प्रतिशत
    • बुराड़ी में 56.16 प्रतिशत
    • सदर बाजार में 57.06 प्रतिशत
    • तिमारपुर में 53.29 प्रतिशत
    • करोल बाग में 47.40 प्रतिशत
    • चांदनी चौक में 52.76 प्रतिशत

    पश्चिमी दिल्ली में शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत

    • जनकपुरी में 59.28 प्रतिशत
    • राजौरी गार्डन में 58.96 प्रतिशत
    • मादीपुर में 58.13 प्रतिशत
    • हरि नगर में 57.92 प्रतिशत, मोती नगर में 55.21 प्रतिशत
    • नांगलोई जाट में 56.20 प्रतिशत
    • तिलक नगर में 56.65 प्रतिशत

    सिसोदिया ने लगाया आरोप

    आप के जंगपुरा उम्मीदवार सिसोदिया ने आरोप लगाया कि प्रतिद्वंद्वी दल मतदाताओं को पैसे दे रहे हैं, इस आरोप को पुलिस ने 'निराधार' बताकर खारिज कर दिया। उनकी पार्टी के सहयोगी और आप सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर पार्टी के मतदान एजेंटों और उनके रिलीवरों को प्रवेश में समस्याओं का सामना करना पड़ा।

    धीमी गति से मतदान का मुद्दा उठाया

    आप सांसद संदीप पाठक ने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में धीमी गति से मतदान का मुद्दा उठाया और दावा किया कि पार्टी ने इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष उठाया है। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने आप पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए चुनाव की पूर्व संध्या पर गुंडों और धन का उपयोग करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'वे बड़ी हार के डर से सड़क पर लड़ाई चाहते हैं और माहौल खराब करना चाहते हैं।'

    दिल्ली पुलिस ने जब्त की नकदी-शराब

    एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान दिल्ली पुलिस ने 23.76 लाख रुपये, छह अवैध आग्नेयास्त्र और 4,119 लीटर अवैध शराब जब्त की। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने अपनी कार छोड़ दी और पैदल ही मतदान केंद्र की ओर चल पड़े। दोनों ने अपने माता-पिता को व्हीलचेयर पर अपने फिरोजशाह रोड स्थित आवास के पास स्थित एक स्कूल में स्थित मतदान केंद्र तक पहुंचाया।

    यमुना तट पर धार्मिक अनुष्ठान

    केजरीवाल के भाजपा प्रतिद्वंद्वी परवेश वर्मा ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने से पहले यमुना तट पर धार्मिक अनुष्ठान किए। नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने रहीम खान रोड स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और बाद में पार्टी के मतदाताओं और गांधी परिवार के सदस्यों - सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा को उनके संबंधित मतदान केंद्रों तक ले गए।

    पिछले चुनाव में कितना फिसदी हुआ मतदान?

    अगर साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो पिछले चुनाव में मतदान 62.82 प्रतिशत रहा, जो 2015 के 67.47 प्रतिशत से 4.65 प्रतिशत कम है। 2013 में मतदान 66.02 प्रतिशत रहा, जो 2008 के 57.6 प्रतिशत से 8.42 प्रतिशत अधिक था। भाजपा ने 38.51 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आठ सीटें जीतीं। कांग्रेस को 4.26 प्रतिशत वोट मिले और अन्य को 3.66 प्रतिशत वोट मिले।

    यह भी पढे़ं: Delhi Exit Poll Result Live: दिल्ली में हुआ 57.89 फीसदी मतदान, पढ़ें एग्जिट पोल के नतीजों पर नेताओं की प्रतिक्रिया