Delhi Exit Poll Result Highlights: दिल्ली में हुआ 57.89 फीसदी मतदान, पढ़ें एग्जिट पोल के नतीजों पर नेताओं की प्रतिक्रिया
Delhi vidhan sabha chunav 2025 Voting Highlights भाजपा ने सीलमपुर में मुस्लिम महिलाओं पर बुर्का पहनकर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। वहीं, संवेदनशील बूथों पर भारी पुलिसफोर्स तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस और Election Commission ने चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Election 2025 Highlights Voting News भारतीय जनता पार्टी (BJP) आरोप लगा रही है कि सीलमपुर में मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाल रही हैं। भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ का आरोप है कि मुस्लिम महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं।
Delhi vidhan sabha chunav के लिए राजधानी दिल्ली में आज (05 फरवरी) यानी बुधवार सुबह सात बजे से सभी 70 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान समाप्त हो गया। उधर, दिल्ली पुलिस ने चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। आज राजधानी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
Delhi Exit Poll Result LIVE : भाजपा को 62 सीटें मिलेंगी
एग्जिट पोल पर आप विधायक और मालवीय नगर से उम्मीदवार सोमनाथ भारती कहते हैं, पिछली बार कुछ चैनलों ने दिखाया था कि भाजपा को 62 सीटें मिलेंगी और आप को 8 सीटें मिलेंगी, लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा है। अभी जो कुछ एग्जिट पोल आ रहे हैं, उनमें दिखाया जा रहा है कि भाजपा सरकार बना रही है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें इंतजार करना चाहिए। अगर हम पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ दें तो आश्चर्य नहीं होगा।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी काम आई
एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, "हम पहले दिन से कह रहे थे कि इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी काम आई, कार्यकर्ताओं की मेहनत काम आई। लोगों ने अरविंद केजरीवाल के 11 साल के कुशासन को ध्वस्त कर दिया है और मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई
एग्जिट पोल पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "एग्जिट पोल हमेशा आप के लिए गलत साबित हुए हैं। हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा। कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं लेकिन मैं सभी से कहना चाहूंगी कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी
एग्जिट पोल पर कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, "यह मोदी लहर है। दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं। मैं इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता, हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी। भाजपा 50 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही
एग्जिट पोल पर मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार सतीश उपाध्याय ने कहा, "दिल्ली में कमल खिल रहा है। भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है। आरोपों की राजनीति करना, झूठ बोलना, यह उनकी(AAP की) राजनीति का अहम हिस्सा है।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : कस्तूरबा नगर विधानसभा की सीट हम जीतेंगे
कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने एग्जिट पोल पर कहा, "मैं एग्जिट पोल में ज्यादा विश्वास नहीं रखता हूं। मैं दावे के साथ कहता हूं कि कस्तूरबा नगर विधानसभा की सीट हम जीतेंगे। हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, जब एक महिला सादिक नगर में पैसे बांट रही थी तो उसकी फोटो खींचकर हमने पुलिस को दी थी। "
Delhi Exit Poll Result LIVE : DCP और SHO को संस्पेंड किया जाय
दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी सौरभ भारद्वाज ने कहा, "क्या चिराग दिल्ली और ईस्ट ऑफ कैलाश में कानून अलग-अलग होगा? यहां के DCP और SHO को संस्पेंड नहीं किया जाएगा क्योंकि वे भाजपा की ड्यूटी कर रहे हैं। यह गलत है, जहां हमारी पकड़ मजबूत है वहां सुबह महिलाएं वोट डालने गई और अंदर पोलिंग बूथ में इन्होंने अंधेरा किया हुआ था। यह एक षड्यंत्र था। मैं इनकी शिकायत करूंगा और अगर तब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाकर इनके खिलाफ एक्शन करवाऊंगा।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : आम आदमी पार्टी के पक्ष में नतीजे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा, "यह हमारा चौथा चुनाव है और हर बार एग्जिट पोल में आप की दिल्ली में सरकार बनते हुए नहीं दिखाया गया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए काम किया है। हम आम आदमी पार्टी के पक्ष में नतीजे देखेंगे और हम सरकार बनाएंगे।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : भाजपा कार्यकर्ताओं को पैसे बांटते देखा
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "आज, हम एम्स के पास अंसारी नगर में थे, जहां हमने भाजपा कार्यकर्ताओं को पैसे बांटते देखा। आज दो AAP कार्यकर्ताओं को भी इसी आरोप में पकड़ा गया। इस बार जिस पैमाने पर यह हुआ, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। हमने अच्छा चुनाव लड़ा है, हमने गतिशीलता बदल दी है।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : भाजपा की अनियमितताओं का असर दिल्ली चुनाव पर
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत कहते हैं, "मुझे डर है कि भाजपा हमेशा कुछ अनियमितताओं में लिप्त रहती है और इसका असर दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पड़ सकता है। दूसरे राज्यों से कुछ सांसदों और विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है। आज प्रधानमंत्री मोदी ने भी महाकुंभ में डुबकी लगाई। मुझे चुनाव में आदर्श आचार संहिता का कोई असर नहीं दिखा।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : कांग्रेस के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल
एग्जिट पोल पर जेडी(यू) नेता नीरज कुमार कहते हैं, "उन्होंने (आप) शराब घोटाले के जरिए हंगामा मचाया, यमुना इतनी प्रदूषित हो गई है। कांग्रेस के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। जब लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष बिहार आते हैं, तो वे स्वतंत्रता सेनानियों का नाम भूल जाते हैं और उनके परिवार के सदस्यों से मिलने नहीं जाते।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ वापस आ रही
एग्जिट पोल पर मालवीय नगर विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार सतीश उपाध्याय कहते हैं, " ...झाड़ू के तिनके बिखर गए हैं और कमल खिल रहा है... बीजेपी स्पष्ट बहुमत के साथ वापस आ रही है। अगर आप AAP के इतिहास पर नजर डालें तो उनकी कार्यप्रणाली आरोप-प्रत्यारोप और झूठ बोलने की है।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : भाजपा हमेशा आम लोगों की आवाज को दबाती है
एग्जिट पोल पर ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज कहते हैं, "हमने दिल्ली के 3 चुनाव लड़े हैं और यह चौथा विधानसभा चुनाव है जो हम लड़ रहे हैं। 2013, 2015 के एग्जिट पोल में दिखाया गया था कि हम हारेंगे और 2020 में एग्जिट पोल में दिखाया गया कि हमें कम नंबर मिलेंगे। उसी तरह, 2025 में भी दिखाया जा रहा है कि हमें कम सीटें मिलेंगी। मुझे लगता है कि एग्जिट पोल ने हमेशा दिखाया है कि आप को कम वोट मिलेंगे। भाजपा हमेशा आम लोगों की आवाज को दबाती है ताकि वे डर के मारे बोल न सकें। आप का वोट शेयर हमेशा एग्जिट पोल में दिखाए गए वोट से ज्यादा आता है।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता
एग्जिट पोल पर कालकाजी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी कहते हैं, "यह मोदी लहर है। दिल्ली की जनता विकास चाहती है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के बाकी हिस्सों में विकास हुआ है। हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और हमारे नेताओं के मार्गदर्शन और रणनीति ने फल दिया है। मैं इन एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता, हमारी सीटों की संख्या और बढ़ेगी। भाजपा 50 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : AAP वापस नहीं आएगी
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला कहते हैं, "जो लोग कहते थे कि कांग्रेस जमीन पर मौजूद नहीं है, वे कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीटें जीतते देखेंगे। आप वापस नहीं आएगी। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। तीनों पार्टियों को बराबर सीटें मिलेंगी।"
Delhi Exit Poll Result LIVE : प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार
एग्जिट पोल पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "एग्जैक्ट पोल एग्जिट पोल से बहुत अच्छा होने वाला है। प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बन रही है। मैं दिल्ली की जनता का बहुत आभार व्यक्त करता हूं। हम फैसले का इंतजार करेंगे।"
'अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा', दिल्ली में मतदान खत्म होते ही सौरभ भारद्वाज
ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैंने एक्स पर दोनों वीडियो पोस्ट किए हैं और उस पर पुलिस कमिश्नर और चुनाव आयोग को टैग किया है। यह सर्वोदय कन्या विद्यालय नंबर 1, ईस्ट ऑफ कैलाश का है। क्या डीसीपी और एसएचओ को निलंबित नहीं किया जाना चाहिए? वे चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा।
हम दिल्ली में 60% मतदान का आंकड़ा पार करेंगे-BJP सांसद
दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि मेरे लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न मतदान केंद्रों पर कतारें हैं। मुझे विश्वास है कि हम दिल्ली में 60% मतदान का आंकड़ा पार कर लेंगे।
Delhi Vidhan Sabha Chunav Voting: नजफगढ़ में शाम पांच बजे तक 61.48 प्रतिशत मतदान
- रिठाला विधानसभा: 55.57 प्रतिशत
- मुंडका : 57.53 प्रतिशत
- किराड़ी: 60.19 प्रतिशत
- सुल्तानपुर माजरा: 57.35 प्रतिशत
- मंगोलपुरी एससी: 61.48 प्रतिशत
- शालीमार बाग: 55.24 प्रतिशत
- त्रिनगर: 59.68 प्रतिशत
Delhi Chunav Voting Live: दिल्ली के सभी 70 सीटों पर वोटिंग खत्म
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे मतदान के औपचारिक समापन समय के बाद कतार में खड़े सभी मतदाताओं को ही अपना वोट डालने की अनुमति होगी।
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 65% मतदान होने का अनुमान
दिल्ली में शाम छह बजे तक 63% या 65% तक मतदान होने का अनुमान लगाया जा सकता है। पिछले विधानसभा चुनाव में 62% मतदान हुआ था। अभी तक पश्चिमी और दक्षिण पश्चिम जिले में केवल दो विधान सभा क्षेत्र ने 60 प्रतिशत से अधिक मतदान का आंकड़ा पार किया है। इनमें पहले स्थान पर नजफगढ और दूसरे स्थान पर पालम है। पालम में 60.05 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
Delhi Election Voting Live: शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग, मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा वोट पड़े
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग लगातार जारी है। चुनाव आयोग ने शाम पांच बजे तक का आंकड़ा जारी कर दिया है। शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा 63.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। यहां 66.68 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
Delhi Chunav Voting Live: बीजेपी के लोग एम्स के पास पैसे बांट रहे थे: संदीप दीक्षित
नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "वोटिंग के दौरान दो समस्याएं आ रही हैं, एक गलत मतदान और दूसरा मतदाताओं को पैसा बांटना। आज सुबह, मैंने अंसारी नगर का दौरा किया। बीजेपी के लोग एम्स के पास पैसे बांट रहे थे।"
Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल पंकज लड़ रहा निर्दलीय
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कॉन्स्टेबल और निर्दलीय उम्मीदवार पंकज ने कहा, "मैं दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल हूं और यह चुनाव एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लड़ रहा हूं। मेरा चुनाव चिन्ह जूता है, जो सभी भ्रष्ट लोगों के लिए बहुत मजबूत चीज है। यह दिन लोकतंत्र के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। अगर मैं जीतूंगा, तो मैं विधानसभा जाऊंगा, अगर मैं हारूंगा, तो मैं अपनी ड्यूटी पर लौटूंगा। मैं पिछले 40 वर्षों से दिल्ली में रह रहा हूं और पिछले कुछ समय से दिल्ली पुलिस में सेवा कर रहा हूं। मैं उन सभी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानता हूं जिनका दिल्ली की जनता सामना कर रही है। मैं जनता के लिए काम करूंगा और उनके मुद्दों का समाधान करूंगा।"
Delhi Election Voting 2025: दोपहर तीन बजे तिलक नगर में सबसे कम वोटिंग
तीन बजे तक सबसे कम मतदान तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र में दर्ज हुआ, यहां 43.29 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मुस्तफाबाद में बसे ज्यादा मतदान दर्ज हुआ।
Delhi Vidhan Sabha Chunav: हमने धीमी वोटिंग का मुद्दा उठाया: संदीप पाठक
आप सांसद संदीप पाठक भी वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं दिल्ली के लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने और मतदान करने का आग्रह करता हूं। हमने विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में धीमी वोटिंग का मुद्दा उठाया है।"
Delhi Voting 2025 LIVE: हर शिकायत को गंभीरता से देख रहे: स्पेशल सीपी डीसी श्रीवास्तव
स्पेशल सीपी डीसी श्रीवास्तव ने कहा, "कल हमने 23,76,000 रुपये जब्त किए और 6 अवैध हथियार और अवैध कारतूस भी बरामद किए। 4119 लीटर अवैध शराब जब्त की गई और हमने 226 लोगों के खिलाफ बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। हम हर शिकायत को बेहद गंभीरता से देख रहे हैं।"
Delhi Chunav Voting 2025: सीलमपुर में कथित फर्जी वोटिंग को लेकर BJP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में कथित फर्जी वोटिंग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अनिल गौड़ ने कहा, "ये 300-400 फर्जी वोटर उत्तर प्रदेश के लोनी से लाए गए हैं, मुझे ऐसा लग रहा है कि ये बांग्लादेशी हैं, इनमें महिला और पुरुष दोनों हैं। हमने ऐसे 25 लोगों को पकड़ा है। यहां फर्जी वोटिंग हो रही थी। हमने इसे रोक दिया है। केजरीवाल फर्जी वोटिंग कर रहे हैं।"
#WATCH | BJP candidate from the Seelampur Assembly constituency, Anil Gaur says, " These 300-400 fake voters have been brought from Loni in Uttar Pradesh, I feel like they are Bangladeshis, there are both men and women...we caught such 25 people, there is fake voting happening… https://t.co/QSl8ssf0Kk pic.twitter.com/g4pa4dlmsC
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Delhi Voting Live: हम 62 सीट से ज्यादा जीतेंगे: आप उम्मीदवार सहीराम पहलवान
तुगलकाबाद विधानसभा से आप उम्मीदवार सहीराम पहलवान ने कहा, "अरविंद केजरीवाल की सरकार में पिछले 10 वर्षों में हुए विकास से लोग खुश हैं। वे हमें आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं... बीजेपी के लोग तनाव पैदा करते हैं। जहां भी कुछ गलत होता है, बीजेपी की भागीदारी सामने आती है...हम 62 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।"
Delhi Election Voting 2025: मुनिरका डीडीए फ्लैट्स मतदान केंद्र पर धीमी गति से वोटिंग
दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में मुनिरका डीडीए फ्लैट्स में बनाए गए मतदान केंद्र पर बहुत धीमी गति से मतदान हो रहा है। मतदाताओं की रफ्तार कम होने के कारण मतदान केंद्र खाली पड़े हैं।
Delhi Chunav 2025 Voting Live: मुस्लिम बहुल सीटों पर सबसे ज्यादा मतदान
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदान हो रहा है। मुस्तफाबाद, ओखला जैसी जगहों पर अब तक 55-56% मतदान हो चुका है। इन सीटों पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE: दोपहर तीन बजे तक 46.55 प्रतिशत वोटिंग

Delhi vidhan sabha chunav LIVE: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए लगातार वोटिंग जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा उत्तर-पूर्व दिल्ली में वोटिंग हुई है। यहां 52.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद शाहदरा में करीब 50 फीसदी वोटिंग हुई है।
Delhi chunav LIVE: वोटिंग खत्म होते ही मतदान प्रतिशत बताए आयोग: राजीव शुक्ला
Delhi vidhan sabha chunav LIVE: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, "अभी भी समय बचा है, लोगों को बाहर आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए। मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि मतदान प्रतिशत की घोषणा जल्दी की जाए। इसके लिए देर रात तक इंतजान नहीं होनी चाहिए। एक बार मतदान समाप्त होने के बाद उन्हें इसका प्रतिशत बताना चाहिए। चुनाव आयोग की छवि पहले ही खराब हो चुकी है।"
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: यहां मतदान के लिए सुबह से लगी लाइन
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: दक्षिणी दिल्ली में ओखला विधानसभा के शाहीनबाग पब्लिक स्कूल में मतदान के लिए सुबह से ही लोगों की लाइन लगी हुई है।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल ने डाला वोट
Delhi chunav 2025 voting LIVE: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कुशक लेन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला है। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान करना देश के नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है।
Delhi Election 2025 Live: मतदान के लिए लग रहीं लंबी कतारें

Delhi Election 2025 Live: बाहरी दिल्ली में ग्रामीण क्षेत्रों में जोश और उत्साह के साथ मतदान जारी है। बवाना विधानसभा क्षेत्र के गांव दरियापुर में दोपहर दो बजे तक लगभग 50 प्रतिशत मतदान हो गया है। घोघा गांव में दो बजे तक करीब 45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर के समय लंबी-लंबी कतारें तो नजर नहीं आईं, लेकिन लगातार मतदान का दौर चलता रहा। दोपहर के समय पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा रही।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली पुलिस आयुक्त ने किया मतदान केंद्र का दौरा
LIVE Delhi Assembly Election 2025: राजधानी में वोटिंग के बीच दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दक्षिण पश्चिम जिले के जोस मार्टिन स्कूल में स्थापित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: वोट डालने के बाद ली सेल्फी

Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: नरेला विधानसभा स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद उदित व आकांक्षा बत्रा ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: छतरपुर विधानसभा में मतदान केंद्र पर लगी वोटर्स की लाइन
Delhi chunav 2025 voting LIVE: दक्षिणी दिल्ली में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के छतरपुर गांव में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में मतदाता निकल रहे हैं। वोट डालने के लिए अपना नाम सूची में तलाश करने के लिए काफी भीड़ जमा है।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: 'BJP की गुंडागर्दी का वोट की ताकत से लेंगे बदला'
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में वाल्मीकि समाज के नेताओं, लोगों को निशाना बनाते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है। मैं बीजेपी वालों से पूछना चाहता हूं कि वे वाल्मीकि समाज से किस बात की दुश्मनी निकाल रहे हैं? संजय सिंह ने कहा कि इस अपमान और गुंडागर्दी का बदला वाल्मीकि समाज के लोग आज अपने वोट की ताकत से लेंगे।
Delhi Election Voting Live: सांसद राघव चड्ढा ने उठाए कई बड़े सवाल
Delhi Election Voting Live: आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों से शिकायत आ रही है कि रिलीवर्स को मतदान केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। अगर रिलीवर अंदर नहीं जाएगा और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आएगा तो कितना मतदान हुआ, यह कैसा पता चलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि फर्जी वोटिंग या विवाद तो नहीं हुआ और ईवीएम ठीक काम कर रही है या नहीं। ये सभी चीजें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकती हैं।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले...
LIVE Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने चुनाव के दिन कहा कि राजधानी दिल्ली की जनता राजनीतिक रूप से ज्यादा जागरूक है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हालात पूरी तरह खराब कर दिए। वहीं, केजरीवाल को लेकर कहा कि वे तो अपने गुरु के ही नहीं हुए तो दिल्ली वालों के क्या होंगे। उन्होंने कहा दिल्ली ने मन बना लिया है कि इस बार न बीजेपी आएगी और न आप वापस आएगी। सिर्फ कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली चुनाव को लेकर राजद नेता मनोज कुमार क्या बोले?
Delhi chunav 2025 voting LIVE: राजद नेता मनोज कुमार ने Delhi Chunav को लेकर कहा कि मैं दिल्लीवासियों से आग्रह करता हूं कि अपने घरों से निकल कर वोट जरूर डालिए। उन्होंने कहा कि यह जन-जन का त्योहार है।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: 'नई सरकार चुनने के लिए घरों से निकल रहे लोग'
Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि आज लोकतंत्र का महापर्व है। कहा आज जनता नई सरकार चुनने के लिए अपने घरों से निकल रही है। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा प्रचंड बहुमत से दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली में भाजपा की सरकार आने पर कई गुना तेजी से विकास किया जाएगा।
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: 104 वर्षीय कन्नौ देवी का नाम मतदाता सूची से कटा

Delhi Election 2025 LIVE Voting News: महरौली विधानसभा क्षेत्र के गांव किशनगढ़ की 104 वर्षीय मतदाता कन्नौ देवी का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है। जबकि उनके पूरे परिवार के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं। कन्नू देवी कहती हैं कि उनका 20 सदस्यों का परिवार है। परवेज चौथी पीढ़ी में है।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: हाथ लगने से EVM नीचे गिर गई
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: दक्षिणी दिल्ली में मालवीय नगर विधानसभा अंतर्गत संत निरंकारी पब्लिक स्कूल में बनाए गए बूथ नंबर 90 में मतदाता का हाथ लगने से ईवीएम नीचे गिर गई, इसके बाद वीवीपैट में काम करना बंद कर दिया। वीवीपैट को बनने के बाद दोबारा मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान वहां मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।
Delhi Election Voting Live: दिल्ली के 11 जिलों में 1 बजे तक इतने फीसदी हुआ मतदान
Delhi Election Voting Live: दोपहर 1 बजे तक दिल्ली के 11 जिलों में हुए मतदान का प्रतिशत।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली चुनाव को लेकर क्या बोले कैलाश गहलोत?
Delhi chunav 2025 voting LIVE: बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत ने कहा "मैंने भगवान का आशीर्वाद लिया और प्रार्थना की कि लोग इस बार जो बदलाव लाना चाहते हैं, उसमें सफल हों और मुझे पूरा विश्वास है कि लोग इस बार विकसित दिल्ली के लिए वोट देंगे।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के इस जिले में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग
LIVE Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में दोपहर एक बजे 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी तक सबसे ज्यादा दिल्ली के नार्थ जिले में वोटिंग हुई है।
Delhi Election 2025 LIVE Voting: संजय राउत बोले- काम के आधार पर देखें तो वोट...
दिल्ली में मतदान चल रहा है जिसे लेकर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अगर काम के आधार पर देखें तो दिल्ली में वोट अरविंद केजरीवाल को ही मिलने चाहिए। महाराष्ट्र में भी हमने सोचा था कि वोट हमें(MVA) ही मिलेंगे लेकिन पता नहीं भाजपा के पास क्या जादू है... हमें आशा है कि आम आदमी पार्टी को अच्छी सीटें मिलेंगी और वापस यह लोग दिल्ली में जनता की सेवा में आएंगे।
Mehruali election 2025 Live: महरौली में मतदान केंद्र के पास लगा जाम
महरौली में मतदान केंद्र पर लोग अपने वाहनों से वोटिंग के लिए पहुंचे हैं जिसके चलते ट्रैफिक जाम हो गया है।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: पिछले चुनाव के मुकाबले चार घंटे में 2.59 प्रतिशत अधिक हुआ मतदान
बीते लोकसभा चुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस तरह गत लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार सुबह 11 बजे तक 1.74 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। लेकिन वर्ष 2020 के पिछले विधानसभा चुनाव में 11 बजे तक 17.36 प्रतिशत ही हुआ था मतदान। फिर भी वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था।
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: CBDT अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने डाला वोट
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने भी मतदान किया। वहीं, पहली बार वोट डालने आई सोनिया तिवारी ने बताया कि मालवीय नगर में पार्किंग का बहुत इशू है। हमारा जो भी विधायक चुन कर आए, वह इस मुद्दे पर कम करें।
Delhi Chunav Voting Live: शिक्षा के मुद्दे पर किया वोट
Delhi Chunav Voting Live: दक्षिणी दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के माता मंदिर के पास रहने वाली विद्या डीयू के स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। शिक्षा के ही मुद्दे पर वोट किया। पाठ्यक्रम क्लियर और आधुनिक समय की जरूरतों को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने पहली बार वोट किया।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: डीसीपी अंकित चौहान क्या बोले?
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि बुजुर्गों और जो लोग चल नहीं सकते, उनके लिए छूट है। उनके लिए अपनी कार अंदर लाने की अनुमति है। यह नियम हर जगह लागू किया जा रहा है। हम उन जगहों की जांच करेंगे, जहां सौरभ भारद्वाज चिंता जता रहे हैं।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल
Delhi chunav 2025 voting LIVE: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस चिराग दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि आप सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं। यहां बैरिकेड क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड लगाने के लिए कहा है? यह सब गरीब ग्रामीणों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। मालवीय नगर के एसीपी और एसएचओ खुलेआम यह सब कर रहे हैं, जहां भी आप का गढ़ है। एसएचओ ने कल रात हमारे निजी परिसर में छापा भी मारा। चिराग दिल्ली के सभी 17-18 मतदान केंद्रों पर पुलिस ऐसा कर रही है। लोग न तो मेट्रो से आ सकते हैं और न ही सड़कों से वोट डालने आ सकते हैं। क्या वीरेंद्र सचदेवा या प्रेसिडेंट मुर्मू मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर कार से उतरे? कोई गाइडलाइन नहीं है।
Delhi Election Voting Live: 'मुस्लिम महिलाएं डाल रही हैं फर्जी वोट'
Delhi Election Voting Live: भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ का आरोप है कि मुस्लिम महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं। वहीं, उनके आरोप को आयोग ने निराधार बताया है।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली चुनाव के बीच मंत्री रामदास अठावले का बड़ा बयान
Delhi chunav 2025 voting LIVE: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि इस समय दिल्ली की स्थिति ऐसी है कि जनता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ है। उन्होंने जनता को धोखा देने का काम किया है, इसलिए जनता AAP को सत्ता से हटाएगी और सत्ता में भाजपा को बैठाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार दिल्ली में एनडीए को मौका मिलेगा।
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: पूर्व CJI ने किया मतदान
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने Delhi Election 2025 के लिए लायंस विद्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मतदान केंद्र पर मतदान किया।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: दुर्गेश पाठक ने परिवार संग किया मतदान
LIVE Delhi Assembly Election 2025: राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने कहा कि मेरा पूरा परिवार और मेरे मित्र मतदान करने आए हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अपने घरों से निकलें और वोट डालें। साथ ही कहा कि काम करने वाली पार्टी को वोट दीजिए, जो पढ़े-लिखे लोग हैं उन्हें वोट दीजिए।
Delhi Election Voting Live: पूर्व CJI बोले- युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए
Delhi Election Voting Live: पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा "लोकतंत्र में हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है। युवा मतदाताओं को आगे आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए।"
Delhi chunav 2025 voting LIVE: CPM नेता वृंदा करात ने कही बड़ी बात
Delhi chunav 2025 voting LIVE: CPM नेता वृंदा करात ने कहा "हमें दिल्ली को बचाने का काम करने की जरूरत है। डबल इंजन की सरकार से दिल्ली को बचाने के लिए हमने आज मतदान किया है।"
LIVE Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल ने लेडी इर्विन स्कूल में किया मतदान
LIVE Delhi Assembly Election 2025: पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने माता-पिता, पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटे के साथ लेडी इर्विन स्कूल में मतदान किया।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिग्गज प्रत्याशी खुद को ही नहीं डाल पाए वोट
LIVE Delhi Assembly Election 2025: एंबुलेंस से मतदान करने आईं बुजुर्ग महिला
LIVE Delhi Assembly Election 2025: एंबुलेंस से मतदान करने आईं बुजुर्ग महिला। लक्ष्मी बाई नगर केंद्र पर सिग्नेचर वाल पर मतदाता हस्ताक्षर कर रहे हैं।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: बच्चों के लिए खास व्यवस्था की गई
Delhi chunav 2025 voting LIVE: आदर्श नगर में निगम प्रतिभा विद्यालय के अंदर मतदाताओं के साथ आने वाले बच्चों को रोकने के लिए एक कमरा रखा गया है, जिसमें एक महिला को उनकी देखरेख के लिए लगाया गया है।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: बाबरपुर में 11 बजे तक 31.30 फीसदी हुआ मतदान
Delhi chunav 2025 voting LIVE: बाबरपुर में 11 बजे तक सबसे अधिक 31.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र स्थित निगम प्रतिभा विद्यालय में मतदाताओं की कतार लगी है।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: क्या बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़?
LIVE Delhi Assembly Election 2025: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा "...मतदान महान दान है। प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है। इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है। प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश के लिए करे। इसी से प्रजातंत्र फलता-फूलता है और विकसित होता है। भारतवर्ष दुनिया के सामने एक मिसाल है, जहां सत्ता परिवर्तन या सत्ता का स्थायित्व मतदान से ही जाहिर होता है। सभी मतदान करें, यही मेरी कामना है।"
Delhi chunav 2025 voting LIVE: परिवार के साथ वोट डालने के लिए निकले केजरीवाल
Delhi chunav 2025 voting LIVE: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए निकले।
Delhi Election Voting Live: उत्तर पूर्वी जिले के मुस्तफाबाद में सबसे अधिक मतदान हुआ
Delhi Election Voting Live: उत्तर पूर्वी जिले में सबसे अधिक मतदान 11 बजे तक मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। मुस्तफाबाद सीट से एआईएमआईएम के टिकट पर ताहिर हुसैन मैदान में है।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: रोजगार के लिए वोट कर रहे युवा
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: दिल्ली के मंगोलपुरी में फर्स्ट टाइम मतदान कर रहे युवाओं में काफी उत्साह है। अधिकतर युवाओं ने कहा कि दिल्ली में विकास हो रहा है, आगे और बेहतर हो। हम युवाओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार के अवसर मिले।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत हुआ मतदान
Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजधानी की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: क्या बोले सांसद रामवीर बिधूड़ी?
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: सांसद रामवीर बिधूड़ी ने कहा दिल्ली के मतदाताओं ने भाजपा की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है। पूरे दिल्ली में भाजपा के पक्ष में माहौल है। विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में भी भाजपा की सरकार बनेगी। आम मतदाता आम आदमी पार्टी की सरकार से दुखी है। चारों तरफ कचरे के ढेर पड़े हुए हैं। दिल्ली देश के 50 सबसे प्रदूषित शहरों में पहले नंबर पर है। यमुना में पहले से तीन गुना प्रदूषण बढ़ गया है। आम आदमी की सरकार ने ना तो कोई डीसी की बस खरीदी है और नहीं कोई अस्पताल बनवाया है।
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: वोट डालने पहुंची प्रियंका गांधी
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: नई दिल्ली में प्रियंका गांधी मतदान करने पहुंची हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने भी वोट किया।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: तुगलकाबाद में वोटिंग के लिए लगी लंबी लाइन
LIVE Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में तुगलकाबाद स्थित निगम विद्यालय में मतदान के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: पिंक बूथ की विशेष तौर पर सजावट की गई

Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली के कमला मार्केट में पिंक बूथ की विशेष तौर पर सजावट की गई है। गुब्बारे, फूल, तोरणद्वार लगाए गए हैं। यहां यूपी होमगार्ड्स से भी सुरक्षाकर्मी में लगाए गए हैं।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: 'मतदान केंद्रों पर हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध'
Delhi Assembly Election 2025 के लिए अपना वोट डालने के बाद, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा "व्यवस्थाएं अच्छी हैं। मतदान केंद्रों पर हर बुनियादी सुविधा उपलब्ध है। चुनाव आयोग हर बूथ को एक मॉडल बूथ बनाने की कोशिश करता है। मैं दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील करता हूं क्योंकि यह लोकतंत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। चुनाव आयोग आरपीए अधिनियम के तहत (राजनीतिक) पार्टियों द्वारा दर्ज की गई हर शिकायत पर कार्रवाई करता है।"
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने पत्नी संग किया वोट
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने अपनी पत्नी नीलू चंद्रा के साथ Delhi Assembly Elction 2025 के लिए वोट डाला।
Delhi Election Voting Live: डॉक्टर ब्रिजेंद्र सिंह ने पत्नी के साथ किया मतदान
Delhi Election Voting Live: न्यू राजेंद्र नगर के दिल्ली नगर निगम उत्कृष्ट विद्यालय में डॉक्टर ब्रिजेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी ऋचा सिंह और बच्चे के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा बदलाव की लहर है कुछ अलग होगा।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली राज्य निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने परिवार संग डाला वोट

Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली राज्य निर्वाचन चुनाव आयुक्त विजय देव ने नई दिल्ली में अपने परिवार के साथ वोट किया।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस प्रत्याशी ने परिवार के साथ किया मतदान
LIVE Delhi Assembly Election 2025: बादली विधानसभा से प्रत्याशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूरे परिवार के साथ मतदान किया।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: भगवा पटका पहनकर पहुंचे BJP प्रत्याशी को पुलिस ने रोका
Delhi chunav 2025 voting LIVE: दक्षिणी दिल्ली में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय गले में भगवा पटका पहन कर मतदान केंद्र के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। सतीश उपाध्याय ने इसका विरोध किया और कहा यह केवल एक भगवा पटका है ना की चुनाव चिन्ह वाला पार्टी का पटका। इस दौरान उनके समर्थकों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने पत्नी के साथ किया मतदान

LIVE Delhi Assembly Election 2025: दक्षिणी दिल्ली में मालवीय नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली की जनता विकास के मुद्दे पर मतदान कर रही है और आम आदमी पार्टी फिर से दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली की जनता किसी भी पार्टी के जुमले में नहीं आ रही है।
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: शिक्षा की बेहतर व्यवस्था के लिए किया वोट
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: ओल्ड राजेंद्र नगर के सिल्वन स्कूल में निकिता सोमानी ने पहली बार वोट डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा की बेहतर व्यवस्था के लिए वोट किया है।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: पानी की समस्या के लिए डाला वोट
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: ओल्ड राजेंद्र नगर सलवान स्कूल में 46 वर्षीय सचिन सोमानी ने पानी की समस्या को खत्म करने के लिए वोट डाला।
Delhi Election Voting Live: कांग्रेस के बूथ पर छाया सन्नाटा
Delhi Election Voting Live: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के सलवान स्कूल के बाहर कांग्रेस के बूथ पर सन्नाटा छाया हुआ है। कुर्सियों पर कार्यकर्ता भी नहीं दिख रहे हैं।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: विकास के मुद्दे पर दिया वोट
LIVE Delhi Assembly Election 2025: उपनगरी द्वारका में मतदान के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाते रवि जेटली व इनकी पत्नी सीमा जेटली। इनका कहना है कि इन्होंने विकास को लेकर किए जा रहे तमाम दावों व वादों के बीच जिसका दावा व वादा सबसे बढ़िया लगा उसे अपना वोट दिया है।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: मनीष सिसोदिया ने पत्नी संग डाला वोट
Delhi chunav 2025 voting LIVE: जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली में अपनी पत्नी संग वोट किया।
Delhi Election LIVE Voting: केजरीवाल बोले- डर की राजनीति को हराकर सच्चाई को जिताना है
Delhi Election LIVE Voting: अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा कि प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: मुस्लिम इलाके में हुआ अधिक मतदान
LIVE Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सुबह नौ बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें अब तक अधिक 10 प्रतिशत मतदान उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हुआ है, ये वही इलाका है जहां 2020 के दंगा हुआ था। दिल्ली के अन्य इलाकों की अपेक्षाकृत यहां अधिक मुस्लिम आबादी है।
Delhi Election 2025 Live: स्वाति मालीवाल ने किया मतदान

Delhi Election 2025 Live: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने मतदान किया।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: आप के दो नेताओं पर FIR दर्ज
Delhi chunav 2025 voting LIVE: आम आदमी पार्टी के विधायक व ओखला से आप प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) और आप विधायक दिनेश मोहनिया (Dinesh Mohaniya) के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों आप विधायकों पर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई है।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: विकास के मुद्दे पर किया वोट
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: मॉडल टाउन में मतदान करने के बाद व्यापारी संजय ने कहा कि हमने तो साफ-सफाई और अतिक्रमण के मुद्दे पर वोट किया है। इसकी यहा पर कमी है।
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर बुजुर्गों के लिए लगवाए ऑटो
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: चुनाव आयोग ने सभी बूथों पर इस तरह के ऑटो दिए हैं, जिनमें 85 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को घर से बूथ पर लाने और उन्हें वापस घर छोड़ा जा रहा है।
LIVE Delhi Assembly Election 2025: दो घंटे में 8.10 फीसदी हुआ मतदान
LIVE Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में शुरुआत के दो घंटे में अभी तक 8.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
New Delhi Election 2025 Live: नई दिल्ली सीट पर 9 बजे तक 7.41 फीसदी हुआ मतदान
New Delhi Election 2025 Live: नई दिल्ली सीट पर सुबह 9 बजे तक 7.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: सीएम आतिशी बोलीं- सच्चाई के लिए वोट दें
Delhi chunav 2025 voting LIVE: सीएम आतिश ने कहा दिल्ली पुलिस भाजपा के लिए काम कर रही है, लेकिन लोकतंत्र में जनता की चलती है। भाजपा के कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे हैं। दिल्ली की जनता काम करने वाले साथ है। मेरी दिल्ली वालों से अपील है कि सच्चाई के लिए वोट दें और अच्छाई के लिए वोट दें।
प्रवेश वर्मा बोले- 8 फरवरी को केजरीवाल की जमानत जब्त होगी
Delhi Election 2025 Live: वोट देने से पहले भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि आठ फरवरी को अरविंद केजरीवाल की जमानत होगी जब्त।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पत्नी संग डाला वोट
Delhi Election 2025 Live: दिल्ली में राजनिवास मार्ग सेंट जेवियर स्कूल में मतदान के बाद अंगुली पर लगी स्याही दिखाते उपराज्यपाल वीके सक्सेना। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी ने भी मतदान किया।
मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली में शिक्षा की क्रांति जीतेगी, BJP के पास कोई काम नहीं

Delhi chunav 2025 voting LIVE: बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोपों पर आप नेता और जंगपुरा सीट से प्रत्याशी मनीष सिसौदिया ने कहा "बीजेपी के पास करने के लिए कोई काम नहीं है। वे और क्या करेंगे?" सिसोदिया ने कहा शिक्षा की क्रांति जीतेगी।
बुजुर्गों में दिख रहा काफी उत्साह

Delhi chunav 2025 voting LIVE: एक युवक अपने दादा को वोट डलवाने के बाद मतदान केंद्र से ले जाते हुए। 75 वर्षीय जगदीश चंद्र ने कहा कि जो सरकार की योजनाएं चल रही हैं, वह बरकरार रहे, इसको ध्यान में रखते हुए वोट डाला है।
व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंची बुजुर्ग महिला

Delhi Election 2025 LIVE Voting News: दक्षिणी दिल्ली में ग्रेटर कैलाश एक स्थित आदर्श मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंची एक बुजुर्ग महिला।
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने डाला वोट, बोलीं- 8 फरवरी को कमल ही खिलेगा
Delhi Assembly Election 2025 के लिए अपना वोट डालने के बाद भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "यह आज दिल्ली में लोकतंत्र का त्योहार है और मैं राष्ट्रीय राजधानी के मतदाताओं से अपील करती हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करें ताकि दिल्ली विकसित हो सके।" विकसित देश की राजधानी, आप देखिएगा, आठ फरवरी को कमल ही खिलेगा...
Delhi Chunav Voting: SDM इति अग्रवाल ने वोटर्स को गुलाब देकर किया स्वागत

Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: दिल्ली में राजौरी गार्डन स्थित मतदान केंद्र में सबसे पहले पहुंचे लोगों का एसडीएम इति अग्रवाल ने गुलाब भेंटकर स्वागत किया।
युवाओं में मतदान को लेकर दिख रहा उत्साह
Delhi chunav 2025: रिंकू कश्यप अपना पहला मतदान करने के बाद उंगली पर लगी हुई स्याही को दिखाते हुए। वह पहलादपुर के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि वह एक जिम्मेदार नागरिक बन गए हैं और प्रजातंत्र में अपना योगदान दे रहे हैं।
वोट डालने के लिए निर्माण भवन से निकले राहुल गांधी
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Delhi Election 2025 के लिए अपना वोट डालने के बाद निर्माण भवन से निकले।
पुलिस मतदाताओं को फूल देकर कर रही स्वागत

Delhi Election 2025 LIVE Voting News: रोहिणी जिला पुलिस मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत कर रही है।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: सीएम आतिशी ने X पर डाली पोस्ट
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: सीएम आतिशी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल्ली का आज का चुनाव, सिर्फ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोट

Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: दक्षिण दिल्ली में मोती बाग स्थित आनंद निकेतन मतदान केंद्र पर वोट डालकर बाहर आते केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में सभी को हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: अपने पसंदीदा उम्मीदवार को दिया वोट

Delhi Election 2025 LIVE Voting News: जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र स्थित पंखा रोड बूथ पर मतदान करने के बाद मिकी कथूरिया ने कहा कि इन्होंने मतदान करते समय विकास से जुड़ी तमाम बातों का ध्यान रखा और अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दिया।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता ने पत्नी संग डाला वोट

Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-9 के एनके भगोरिया स्कूल स्थित मतदान केंद्र में मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी शोभा गुप्ता के साथ।
Delhi Election 2025 Live: जैसे मुस्लिम के लिए नमाज जरूरी, उसी तरह लोकतंत्र में वोट जरूरी

Delhi Election 2025 Live: हर एक मुस्लिम मतदान जरूर करें। शिक्षा, अपने क्षेत्र के विकास, झड़कें समेत जो भी मुद्दे हैं, उन पर खुलकर वोट करें। जिस तरह से मुस्लिम के लिए नमाज जरूरी है, उसी तरह लोकतंत्र में वोट जरूरी है। - सईद अहमद, इमाम इस्लामिया मस्जिद ब्रह्मपुरी
Delhi chunav 2025 voting LIVE: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने किया मतदान

Delhi chunav 2025 voting LIVE: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने मोती बाग के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Delhi Election 2025 Live: मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर एलिस वाज ने डाला वोट

Delhi Election 2025 Live: दिल्ली की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आर एलिस वाज ने तिलक मार्ग स्थित कालेज आफ आर्ट में बने मतदान केंद्र में मतदान किया और दिल्ली के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
LIVE Delhi Assembly election 2025: मतदान केंद्रों पर बने सेल्फी प्वाइंट

LIVE Delhi Assembly election 2025: बाहरी दिल्ली में प्रशांत विहार के निगम बालिका विद्यालय स्थित मतदान केंद्र के बाहर बने सेल्फी प्वाइंट पर दंपती अनूप सिंगल और अंजलि सिंगल फोटो खिंचवाते हुए।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने डाला वोट

Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: मयूर विहार फेज-1 के मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद अंगुली पर लगे स्याही के निशान को दिखाते दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा।
LIVE Delhi Assembly election 2025: मुस्लिम मतदाताओं में काफी उत्साह

LIVE Delhi Assembly election 2025: मुस्लिम बहुल क्षेत्रो में मतदाताओं में मतदान के लिए खूब उत्साह देखने को मिल रहा है।
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: सुबह से ही लोगों ने मतदान करना शुरू किया

Delhi Election 2025 LIVE Voting News: मेरी भतीजी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उसे आठ बजे अस्पताल लेकर जाना है। लोकतंत्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। मैंने पहले मतदान किया।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: सुरेंद्र सिंह ने पानी की समस्या के लिए किया वोट

Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: सुरेंद्र सिंह का कहना है कि पानी और पार्किंग की समस्या बहुत है, इस बार कुछ बदलाव हो, इसके लिए वोट किया है।
LIVE Delhi Assembly election 2025: सुबह-सुबह मतदान करने पहुंच रहीं महिलाएं

LIVE Delhi Assembly election 2025: पहली बार मतदान करने आई लाल कुआं निवासी पूजा वोट डालने को लेकर काफी उत्साहित दिखीं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने के लिए उन्होंने आज पहला वोट किया है।
Delhi chunav 2025 voting LIVE: नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने किया मतदान

Delhi chunav 2025 voting LIVE: नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने निजामुद्दीन ईस्ट स्थित डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है-…
— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025
Delhi chunav 2025 voting LIVE: पीएम मोदी ने X पर डाली पोस्ट

Delhi chunav 2025 voting LIVE: दिल्ली चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट डाली है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
Seat Name> election 2025 Live: मतदान करने पहुंचे वीरेंद्र सचदेवा

Delhi Election 2025 Live: मयूर विहार फेज 1 के मतदान केंद्र पर भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मतदान करने के लिए पहुंचे।
LIVE Delhi Assembly election 2025: मतदान केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं

LIVE Delhi Assembly election 2025: मोबाइल फोन लेकर आ रहे लोगों को परेशानी हो रही है। मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है और ना ही मतदान केंद्रों पर मोबाइल मोबाइल रखने की कोई व्यवस्था है।
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: मतदाता को फूल देकर किया स्वागत
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: गुरु अंगद नगर स्थित मतदान केंद्र में वोटर को फूल देकर स्वागत किया गया।
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: तुगलकाबाद विधानसभा में मतदान के लिए पहुंचे लोग

Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: दक्षिणी दिल्ली में तुगलकाबाद विधानसभा अंतर्गत लाल कुआं स्थित दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक स्कूल के बाहर मतदान के लिए पहुंचे लोग।
चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया मतदान केंद्र का दौरा
Delhi chunav 2025 voting LIVE: चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मोती बाग मतदान केंद्र का दौरा किया।
सिसोदिया ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की

election 2025 Live: AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
नई दिल्ली सीट से AAP के अरविंद केजरीवाल मैदान में
LIVE Delhi Assembly election 2025: AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी में भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
मैदान में हैं 699 उम्मीदवार
Delhi Election 2025 LIVE Voting News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पात्र मतदाता आज एक ही चरण में मतदान कर रहे हैं। 699 उम्मीदवार मैदान में हैं।
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग शुरू
Delhi vidhan sabha chunav LIVE Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।