Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो बांग्लादेशियों को अपना बताएगा उनका कराएंगे DNA टेस्ट, डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने उठाए अहम मुद्दे

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 05:25 PM (IST)

    डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने साहिबाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है और बांग्लादेश से लगातार हो रहे घुसपैठ को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून समान नागरिक संहिता और पांच करोड़ बांग्लादेशियों को वापस भेजने की मांग की।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया एक कार्यक्रम में पहुंचे। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। पहले बांग्लादेश में 28 प्रतिशत हिन्दू थे। अत्याचार के कारण लगातार पलायन के चलते केवल आठ प्रतिशत हिन्दू बचे हैं। वहां हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब इजरायल जैसा 90 लाख की आबादी वाला देश यहूदियों की रक्षा के लिए ईरान, फिलिस्तीन, लेबनन, सीरिया, यमन में मार रहा है। मैं इसी भारत का सपना देख रहा हूं। अब यहां से पांच करोड़ बांग्लादेशियों को खदेड़ने का काम मिलकर करेंगे। जो भी उन्हें अपना बताएगा उनका डीएनए टेस्ट कराएंगे। ये बातें अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने एक कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र नगर सेक्टर दो व लाजपत नगर की शिव शक्ति विहार में कहीं।

    हिन्दुओं का बहुमत कानून लाना होगा

    भारत में हिन्दुओं की जनसंख्या पर बोलते हुए तोगड़िया ने कहा कि जनसंख्या लगातार घट रही है। आजादी के समय 86 प्रतिशत हिन्दू थे। अब केवल 71 प्रतिशत बचे हैं। वृद्धि दर भी दो से नीचे आ गई है। अगले 70-80 वर्षों में हिन्दुओं की गंभीर स्थिति बनेगी। हर कीमत पर हिन्दुओं का बहुमत कानून लाना होगा।

    गांव में कराएंगे हनुमान चालीसा 

    इसके लिए जनसंख्या भी बढ़ानी होगी। हम कटेंगे तो घटेंगे इसीलिए कम से कम तीन बच्चे पैदा करने होंगे। साथ ही हिन्दुओं को हिन्दुत्व से जोड़ने के लिए हर गांव में मंगल या शनिवार को हनुमान चालीसा भी करा रहे हैं। पहले फेज में एक लाख गांव में हनुमान चालीसा कराएंगे।

    विपक्षी दल के नेता संभल जाएं और शिवलिंग की पूजा करके आएं

    संभल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला हमारी सरकार पर हमला है। पुलिस पर हमला हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। अभी तक केवल मस्जिद में शिवलिंग मिलता था अब घरों के अंदर भी मिलने लगा है। जहां शिवलिंग है वहां हम पूजा करेंगे ही। वहीं, विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी संभल जाएं और शिवलिंग की पूजा करके आएं।

    योगी का बुलडोजर शांति का प्रतीक

    उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को बचाने के लिए आर्थिक शस्त्र के साथ ही ताकत का सहारा भी लेना पड़ेगा। बुलडोजर भी शांति का प्रतीक है। इसके लिए तीन मुद्दे सरकार के सामने रखने पड़ेंगे। जनसंख्या नियंत्रण कानून हो, समान नागरिक कानून बनाओ, पांच करोड़ बांग्लादेशियों को भगाओ।

    मोदी-योगी-तोगड़िया की भाषा

    तोगड़िया ने संभल के मसले पर कहा कि यहां अब मोदी-योगी-तोगड़िया की भाषा एक है। योगी आदित्यनाथ का शासन है। हम सब उनके साथ हैं। तभी तो वर्षों से बंद मंदिर के दरवाजे खुलने शुरू हो गए हैं। बोले कि पीएम नरेंद्र मोदी से दूरियां खत्म हो गई हैं। संघ से भी मेलमिलाप पहले से है और रहेगा भी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Airport: प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर लाई महिला, जांच के बाद कस्टम विभाग ने निकाला

    अन्नदान ही महादान है

    उन्होंने कहा कि हम महाकुंभ मेला में श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंचेंगे। तीर्थ यात्रियों को भोजन कराना हमारे जीवन का सर्वोत्तम काम है। सभी लोग इसके लिए दान करें। अन्नदान ही महादान है।

    यह भी पढ़ें- What is Odd-Even Scheme: दिल्ली में ऑड-ईवन के लिए हो जाएं तैयार, क्या है नियम? पहले कब-कब लगा ये फॉर्मूला