Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद: GST इंटेलिजेंस के रडार पर 2660 फर्जी कंपनियां, बनाई गई 60 अधिकारियों की टीम

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 04:33 PM (IST)

    एक सप्ताह पहले नोएडा पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी चोरी करने में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब साढ़े छह लाख से अधिक लोगों का पैन कार्ड 2660 फर्जी जीएसटी फर्म के कागजात 32 मोबाइल और तीन कारें बरामद की गई थीं।

    Hero Image
    केंद्र सरकार ने डीजीजीआई मुख्यालय को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है।

    गाजि‍याबाद, जागरण टीम। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) की गाजियाबाद क्षेत्रीय इकाई पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली की 2660 फर्जी कंपनियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने डीजीजीआई मुख्यालय को नोडल एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है। इस कार्रवाई में विभिन्न कर एजेंसियों के साथ कोआर्डिनेशन, एनालिसिस ऑफ सप्लाई चेन, फर्जी फर्मों को निरस्त करने और चोरी की गई जीएसटी को वसूली करने की कार्रवाई की जाएगी। इसमें 60 अधिकारियों की टीम लगी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प‍िछले सप्‍ताह जीएसटी चोरी में शामि‍ल आठ लोग हुए थे ग‍िरफ्तार

    एक सप्ताह पहले नोएडा पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर जीएसटी चोरी करने में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब साढ़े छह लाख से अधिक लोगों का पैन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली बिल, 12.60 लाख रुपये, 2660 फर्जी जीएसटी फर्म के कागजात, 32 मोबाइल और तीन कारें बरामद की गई थीं।

    गोरखपुर में माफिया के मददगारों की खैर नहीं, बदमाश ने शर्तों का उल्लंघन किया तो वसूली जाएगी जमानत राशि

    द‍िल्‍ली और नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर खोल रखे थे ऑफि‍स

    इन लोगों ने दिल्ली व नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर दफ्तर खोल रखे थे। ये लोग फर्जी फर्म बनाकर जीएसटी नंबर लेते थे। इसके बाद फर्जी बिल का प्रयोग कर सरकार से जीएसटी रिफंड प्राप्त करते थे। इस काम में 12 से अधिक सीए शामिल थे। पुलिस ने इस मामले की जानकारी केंद्रीय जीएसटी और आयकर विभाग को दी थी।