Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोरखपुर में माफिया के मददगारों की खैर नहीं, बदमाश ने शर्तों का उल्लंघन किया तो वसूली जाएगी जमानत राशि

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 08 Jun 2023 10:53 AM (IST)

    UP Crime News गोरखपुर पुलिस माफिया व उनके सहयोगियों पर सख्त है। बदमाश ने शर्तों का उल्लंघन किया तो अब पुलिस जमानतदारों से जमानत की राशि वसूलेगी। उधर फरार माफिया विनोद पर इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी है।

    Hero Image
    माफिया के जमानतदारों के खाते की होगी जांच। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    गोरखपुर, जागरण संवाददाता। माफिया के साथ ही उनके सहयोगियों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। गैंग के सदस्य, आर्थिक मददगारों की सूची तैयार की जा रही है। जमानतदारों को थाने बुलाकर बताया जाएगा कि बदमाश ने अगर जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया तो जमानत राशि की वसूली उनसे होगी। फरार चल रहे माफिया विनोद पर घोषित 50 हजार रुपये के इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने गोरखपुर के टाप पांच माफिया की सूची तैयार कर निगरानी की जिम्मेदारी नोडल अधिकारी को दी है। सूची में शामिल माफिया अजीत शाही, सुधीर सिंह और राकेश यादव जेल में हैं। राजन तिवारी जमानत पर जेल से छूटने के बाद प्रदेश छोड़कर चला गया है। 50 हजार के इनामी माफिया विनोद उपाध्याय उसके भाई संजय व जयप्रकाश की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। शिकंजा कसने के लिए मददगार व जमानतदारों की भी सूची तैयार कर रही है।

    इतने जमानतदार किए गए चिन्हित

    सुधीर सिंह के 28 और राकेश यादव के 13 जमानतदार चिह्नित किए गए हैं। अजीत शाही, विनोद और राजन तिवारी के भी जमानतदार की सूची बन रही है। इसके अलावा बैंक खातों और आय की जांच कर पुलिस पता लगाएगी की माफिया को कहीं जमानतदार आर्थिक मदद, संरक्षण या अन्य किसी प्रकार का सहयोग तो नहीं दे रहा है। पुलिस ने अजीत शाही की रिकवरी एजेंसी पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्रक को जबरन खींचकर यार्ड में खड़ा कराने के मामले में उसके भाई व यार्ड के संचालक को गीडा पुलिस ने लूट के मुकदमे में आरोपित बनाया है। लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी चल रही है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि माफिया व साथियों पर शिकंजा कसने के साथ ही गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कर अपराध से अर्जित उनकी संपत्ति पुलिस कुर्क कराएगी।

    राकेश व सुधीर के चिह्नित जमानतदार

    राकेश यादव के 13 जमानतदारों में शिवलाल, तारा सिंह, सुरेंद्र, राम केवल, राम लखन, निवास यादव, राम मिलन, रामसंत, राधेश्याम यादव, रामदरस, जयराम, राम सागर, शेषमणि शामिल हैं। सुधीर सिंह के 28 जमानतदारों में राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनोरमा सिंह, लल्लन सिंह, रणजीत सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, केशव, रामनारायण, नरसिंह, मिथिलेश कुमार मल्ल, सत्यपाल सिंह, सैलेश, अविनाश कुमार यादव, रमन प्रकाश, चंद्रमा यादव, ओवैदु रहमान, श्रीप्रकाश पाठक, दुर्गेश तिवारी, विंध्याचल जैसवाल, प्रेमशंकर यादव, विजय उपाध्याय, अमरदीप कुमार, राम प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद,जय करण, सुमित कुमार, संजय सिंह, रौनी जौसूबा का नाम शामिल है।

    गाय को भाला मारने वाला आरोपित गिरफ्तार

    गोरखपुर, रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के गायघाट खुर्द में गाय को भाला मारने वाले आरोपित मोहन उर्फ मोहनलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पशुपालक अनिरुद्ध यादव ने मंगलवार को उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।

    एडीजी ने किया गोरखनाथ और एम्स थाने का निरीक्षण

    एडीजी जोन अखिल कुमार ने बुधवार को आइजी रेंज जे. रविंदर गौड, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर के साथ एम्स व गोरखनाथ थाना भवन का निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही बाकी कार्य पूरा कर लें। गोरखनाथ जिले का पहला स्मार्ट थाना होगा। थाने में वीडियो कान्फ्रेंसिंग, मीटिंग हॉल, मनोरंजन कक्ष, 200 सिपाहियों के लिए बैरक, मालखाना, आगंतुक कक्ष, लिफ्ट और स्वचालित सीढ़ी की सुविधा मौजूद है।