खौफनाक: पार्क में खून से लथपथ मिली युवती की लाश, सीने पर चाकू से किए गए वार; चेहरा देख दहल उठा लोगों का कलेजा
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। पार्क में युवती का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। वहीं इस खौफनाक वारदात से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला क्या है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर चार स्थित पोडियम पार्क में युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। सुबह पार्क में घूमने पहुंचे लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त करने में जुटी है।
बुधवार सुबह करीब आठ बजे वैशाली के पोडियम पार्क में युवती का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मुंह और नाक से खून निकल रहा था। सूचना पाकर कौशांबी थानी पुलिस, सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटील पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची

इसके बाद फाेरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। सीने पर चाकू के तीन वार थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फाेटो के माध्यम से युवती की पहचान के प्रयास शुरू किए। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पार्क में घूमने आने वाले लोगों से भी जानकारी की गई, लेकिन देर शाम तक युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है।
सड़कों पर रात भी पुलिस की गश्त, फिर भी हो गई हत्या
नए साल पर सुरक्षा को लेकर मंगलवार शाम करीब चार बजे से सड़कों पर पुलिस का पहरा था। पीएसी और क्यूआरटी लगाई गई थी। 24 घंटे पुलिस की चेकिंग थी। पुलिस के अधिकारियों से लेकर थाना प्रभारी तक क्षेत्र में भ्रमणशील थे। पार्क लिंकरोड से सटा हुआ है। इसके बाद भी आरोपित हत्या कर फरार हो गए। इससे साफ है आरोपित में पुलिस को कोई खौफ नहीं था।
पार्क में नहीं था सुरक्षा गार्ड
वैशाली सेक्टर चार स्थित पोडियम पार्क में अराजकता का माहौल रहता है। यहां पर असामाजित तत्वों का जमावड़ा रहता है। नशेड़ी यहां पर जमा रहे हैं। इसके बाद भी यहां पर सुरक्षा गार्ड नहीं थे।बुधवार से ही टेंडर के बाद यहां पर सुबह सुरक्षा गार्ड पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- Puneet Suicide Case: पत्नी की डिमांड... हर माह 70 हजार और वकील की फीस; क्यों टूटा पुनीत? Suicide से पहले बनाया VIDEO
वहीं, स्थानीय लोगों का मानना है कि आरोपित को पार्क और क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी रही होगी किया पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं।आसानी से वारदात कर फरार हो गया। पुलिस पार्क के पास वैशाली सेक्टर चार की ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। घटना के दौरान सक्रिय मोबाइल नंबरों का विवरण खंगाला रहा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ हत्याकांड: अरशद का बस्ती से नहीं था सरोकार, मां-बहनों को घर में... आगरा में पड़ोसियों ने बताई क्या थी हकीकत
पार्क में पड़ा था युवती का शव
पार्क में युवती का शव पड़ा था और गले पर चोट के निशान थे। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। छह टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पहचान कर जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। - निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।