Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Fraud: आईडी हैक कर बुक किए एयर टिकट, 60 हजार की ठगी का सामने आया कश्मीर कनेक्शन

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:06 AM (IST)

    साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गाजियाबाद की एक ट्रैवल एजेंसी की आईडी हैक करके ग्राहकों के 12 टिकट कैंसिल कर दिए गए। हैकर्स ने कश्मीर के बारामूला से एजेंसी की आईडी को हैक किया और खाते में आए रिफंड से कई नए टिकट करवा लिए। पीड़ित एजेंसी के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    ट्रैवल एजेंसी की आईडी हैक करके ग्राहकों के 12 टिकट कैंसिल कर दिए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद में कौशांबी थाना क्षेत्र की एक ट्रैवल एजेंसी की आईडी हैक करके ग्राहकों के 12 टिकट कैंसिल कर दिए। फ्लाइट की उड़ान भरने से करीब चार घंटे पहले यह टिकट कैंसिल किए गए। इसके बाद खाते में आए रिफंड से कई नए टिकट करवा लिए। एजेंसी के मालिक ने पुलिस से शिकायत की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद जानकारी की तो पता चला कि साइट को कश्मीर के बारामूला से अक्टूबर 2024 को हैक किया था। उसको 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है। कौशांबी थाने के पास अजय प्रकाश लोधी की एयर टूर एंड ट्रैवल कंपनी के नाम से एजेंसी है। उनकी कंपनी के कार्यालय कई प्रदेशों में हैं। 

    आईडी 8 अक्टूबर 2024 को हैक हुई

    अजय प्रकाश ने बताया कि एजेंसी की आईडी आठ अक्टूबर 2024 को हैक हो गई। इसी आईडी से ग्राहकों की टिकट बुक करते थे। मोबाइल नंबर व दस्तावेज लगाते हैं। हैकर ने पहले उनकी आईडी पर किए गए ग्राहकों के टिकट कैंसिल किए। फिर खाते में आए रिफंड से अकासा और इंडिगो एयरलाइन की टिकटें बुक की। उनकी आईडी से अन्य एयरलाइन तक नहीं पहुंच सका। 

    पासवर्ड बदलकर OTP सिस्टम को लागू किया

    28 अक्टूबर 2024 को पहली टिकट बुक की, फिर उसे रद्द कर दिया। 19 नवंबर 2024 को अंतिम टिकट बुक की। यह टिकट श्रीनगर से मुंबई के लिए कृष्णा बाबू चिंचवाडकर के नाम से बुक की थी। उन्हें आईडी हैक होने की जानकारी हुई तो उन्होंने आईडी का पासवर्ड बदलकर ओटीपी सिस्टम को लागू किया, तब हैकिंग बंद हुई। 

    साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की

    इसके बाद ग्राहकों के तत्काल 12 नए टिकट कंपनी द्वारा किए गए। जिससे 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ। मामले की शिकायत कौशांबी थाने में अक्टूबर में की थी। उन्हें साइबर क्राइम बताते हुए पोर्टल पर शिकायत करने को कहा। फिर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। आईजीआरएस पर भी शिकायत करने के बाद उन्हें सात जनवरी 2025 को जवाब मिला। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।

    यह भी पढ़ें- Delhi News: CBI ने DTC के छह अधिकारियों को किया गिरफ्तार, जांच में खुला बड़ा राज

    खुद जुटाई जानकारी 

    पीड़ित ने बताया कि शिकायत के बाद जब कहीं कार्रवाई नहीं हुई तो वह परेशान हो गए। उन्हें डर सताने लगा कि कहीं किसी आतंकी ने तो आईडी हैक करके टिकट नहीं किए हैं। उन्होंने हैक होने के दौरान आईडी से किए गए टिकट की जानकारी निकालनी शुरू की। तो एक टिकट में आरोपित का सही मोबाइल नंबर मिला। नंबर की जानकारी करने पर पता चला कि वह कश्मीर के बारामूला स्थित किसी ट्रैवल एजेंसी का है। इस एजेंसी का संचालक नूर खान बताया गया। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें- प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, बस में हुई खौफनाक वारदात का सामने आया सच; मालिक ने खोले कई बड़े राज

    एजेंसी मालिक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला ठगी का प्रतीत हो रहा है। लेकिन सभी बिंदुओं पर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। - अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम

    comedy show banner
    comedy show banner