गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में युवक से चेन लूटी, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बाइक सवार बदमाशों ने लगातार दूसरे दिन चेन लूट की घटना को अंजाम दिया। रविवार रात ऑफिसर सिटी निवासी शिवांक गुप्ता बाजार से लौट रहे थे तभी उनकी चेन लूट ली गई। इससे पहले शनिवार रात को भी एक महिला से चेन लूटने की कोशिश की गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में बाइक सवार बदमाशों ने लगातार दूसरी रात चेन लूट की घटना की है। आफिसर सिटी निवासी युवक रविवार रात किसी काम से घर से बाहर निकले थे।
इसी बीच सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। पीड़ित ने शोर मचाया लेकिन बदमाश तेजी से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर नंदग्राम थाने में केस दर्ज किया गया है।
आफिसर सिटी-1 निवासी युवक शिवांक गुप्ता रविवार रात निजी काम से बाजार से लौट रहे थे। रास्ते में स्पाटलाइट हाल के पास पीछे से आए सफेद रंग की अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन छीन ली और तेजी से फरार हो गए।
इससे पूर्व शनिवार रात नौ बजे बाइक सवार बदमाशों ने सागंवान हाइट सोसायटी निवासी महिला श्वेता से फार्च्यून रेजिडेंसी के पास पहुंची तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली। घटना में चेन वहीं गिर गई जबकि उसमें पड़ा लाकेट बदमाशों के हाथ में रह गया जिसे लेकर बदमाश भाग गए।
घटना के समय महिला रात को सैर के लिए निकली थीं। पीड़िता के पति ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराकर बदमाश पकड़ने की मांग की है। दोनों ही मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं। एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश की जा रही है। शीघ्र बदमाशों का पता लगाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।