Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्दी की मर्यादा भूल सिपाही कर रहा था बड़ा खेल, गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में उगला पूरा सच

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:25 AM (IST)

    गाजियाबाद पुलिस ने लोनी थाने में तैनात सिपाही मनीष राजपूत को वाहन चोर गिरोह में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। वह सलमानी गैंग के लिए काम करता था और चोरी की कारों को ठिकाने लगाने में मदद करता था। सिपाही पर शक तब हुआ जब पुलिस ने चोरी की एक कार में जीपीएस ट्रैकर लगाया।

    Hero Image
    हेड कॉन्स्टेबल मनीष राजपूत। फोटो सौजन्य- स्वजन

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने वाहन चोर गिरोह में शामिल लोनी थाने के सिपाही मनीष राजपूत को निलंबित कर दिया है। सिपाही एक सितंबर को पकड़े गए वाहन चोर गिरोह सलमानी गैंग के लिए काम कर रहा था।

    क्राइम ब्रांच और लिंक रोड पुलिस ने 31 अगस्त और एक सितंबर को वाहन चोर फारूख सलमानी और उसके गिरोह में शामिल छह अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि लोनी थाने में तैनात सिपाही मनीष राजपूत भी उनके गिरोह में शामिल है। वह चोरी हुई कार का रिसीवर है। कार ठिकाने लगाने का काम उसका ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को कैसे हुआ सिपाही पर शक?

    लिंक रोड पुलिस क्षेत्र से आठ अप्रैल को चोरी हुई ब्रेजा कार की तलाश में जुटी हुई थी। जांच में पुलिस को मुरादनगर आर्डिनेंस फैक्ट्री में यही कार लावारिस खड़ी मिली। टीम जब पहुंची तब उन्हें पूर्व में मुरादनगर थाने में तैनात रहा सिपाही मनीष मिल गया।

    पुलिस टीम को सिपाही पर शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने बरामद कार में जीपीएस ट्रैकर लगा दिया। आरोपित सिपाही मनीष मौके पर पहुंचे सिपाहियों को अपने साथ चाय पिलाने ले गया ताकि चोर मौके से गाड़ी को हटा दे, लेकिन पुलिस टीम कार को ट्रैक कर रही थी।

    बाद में यही कार बागपत जिले के चांदी नगर इलाके से कार बरामद हो गई। सलमानी गैंग के बदमाशों ने जब पुलिस को बताया कि लोनी थाने में तैनात सिपाही मनीष उनके लिए काम करता है तब पुलिस का शक यकीन में बदल गया।

    इसके बाद आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया गया। डीसीपी देहात सुरेंद्रनाथ तिवारी के मुताबिक सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। एसीपी अंकुर विहार ज्ञानप्रकाश राय को जांच सौंपी गई है।