Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में बच्चों के 'मिर्जापुर' गैंग के कारनामों पर भिड़े पैरेंट्स, वीडियो पर पुलिस तक पहुंची बात

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्कूली बच्चों ने मिर्जापुर से प्रभावित होकर एक गैंग बनाया। ये बच्चे इंस्टाग्राम पर बुलाकर दूसरे बच्चों से मारपीट करते और वीडियो बनाते थे। पीड़ित बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश की लेकिन कोई हल नहीं निकला। एसीपी वेव सिटी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image
    मिर्जापुर वेब सीरिज देख स्कूली बच्चों ने बनाया ग्रुप, मारपीट के वीडियो कर रहे प्रसारित।

    विनीत कुमार, गाजियाबाद। स्कूल जाने की उम्र में क्राॅसिंग रिपब्लिक सोसायटी के कुछ बच्चे वेब सीरिज मिर्जापुर के कालीन भैया बनने की चाहत में अपना एक ग्रुप बना लिया। सभी बच्चे कक्षा छह से कक्षा 10 तक में पढ़ाई कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन से लगातार एक बच्चे को फोन करके बुलाते हैं और उसके साथ मारपीट का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देते। एक दिन पिटाई खाने वाले बच्चे के स्वजन को इसका पता चला तो उन्होंने अन्य अभिभावकों से बात की।

    तीन बच्चों के अभिभावकों ने मिलकर वीडियो बनाने वाले एक किशोर की पिटाई कर दी। किशोर की मां ने पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया है।

    कल्पना कीजिए, घर से ट्यूशन पढ़ने गए स्कूली बच्चे हाथ में खिलौने वाली बंदूक लेकर वीडियो बनाएं और किसी बच्चे को धमकाते हुए बोलें कि बंदूक हाथ में सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है इसे चलाया भी जा सकता है। ऐसा ही नजारा क्रासिंग रिपब्लिक में बीते कुछ दिन चला।

    कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों ने अपना ग्रुप बना लिया और दबदबा कायम करने के लिए दूसरे बच्चों को बुलाकर उनके साथ मारपीट के वीडियो बनाने लगे। एक बच्चा घर जाकर गुमसुम रहने लगा तो उसकी मां ने पूछा कि किस वजह से वह कुछ दिन से उदास है।

    सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने अपनी मां को पूरी बात बता दी। इसके बाद पीड़ित बच्चे की मां ने अन्य बच्चों के अभिभावकों से भी बात की, जिनके साथ मारपीट हुई थी। फोन कर बुलाने वाले बच्चे सामान्य काॅल नहीं करते बल्कि इंस्टाग्राम पर काॅल कर बुलाते हैं।

    परेशान अभिभावकों ने मारपीट करने वाले एक बच्चे को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। पिटाई खाने वाले बच्चे की मां ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी।

    थाना स्तर पर जब मामला नहीं सुलझा तो एसीपी वेव सिटी को दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत करनी पड़ी। हालांकि एसीपी के सामने भी दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े रहे।

    आखिर में लिखित में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करते हुए एक महिला अड़ गईं और कोई हल नहीं निकल पाया। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल का कहना है कि मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में अपराधियों का आतंक, गनपॉइंट पर बुलाकर गहने और पैसे मंगवाए, फिर तीन घंटे तक नेशनल शूटर को हाईवे पर घुमाया