Bulldozer Action: 400 करोड़ की जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, 500 झुग्गियां तोड़ी; एक्शन से इलाके में मची खलबली
Bulldozer Action गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने साहिबाबाद में अजंतापुरम योजना की करीब 500 झुग्गियों को तोड़कर चार हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। यह कार्रवाई बुधवार को की गई। GDA ने चेतावनी दी है कि अगर फिर से अतिक्रमण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जीडीए की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में अजंतापुरम योजना की जमीन से आवास एवं विकास परिषद ने बुधवार को (Bulldozer Action) अतिक्रमण हटाया। करीब 500 झुग्गियां तोड़कर चार हेक्टेयर जमीन को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराया गया। साथ ही फिर से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।
धीरे-धीरे होता जा रहा कब्जा
अजंतापुरम योजना की खाली जमीन पर धीरे-धीरे कब्जा होता जा रहा है। हिंडन एयरपोर्ट के पास योजना की जमीन पर कबाड़ और ई-वेस्ट का अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है। लंबे समय से देखरेख न होने के कारण काफी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था।
जमीन की कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये
परिषद के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल ने बताया कि लगभग चार हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। इसकी कीमत लगभग 400 करोड़ रुपये है। प्रवर्तन दल दोपहर करीब 12 बजे कब्जे वाली जगह पर पहुंचा। अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।
तीन कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया
गाजियाबाद में विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण कार्यवाही के लिए जीडीए का बुलडोजर बुधवार को मटियाला गांव पहुंचा, जहां प्रवर्तन जोन-तीन की टीम ने तीन कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया।
विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी
प्राधिकरण की टीम पहले खसरा संख्या 391 ग्राम मटियाला पहुंची, जहां करीब साढ़े तीन हजार वर्ग मीटर में जयपाल सिंह, वेदपाल सिंह और समय सिंह द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में सड़क से लेकर विद्युत पोल और निर्माण को ध्वस्त किया।
अवैध कॉलोनी में बुलडोजर से निर्माण ध्वस्त किया
इसके बाद गांव में ही खसरा संख्या 598 में शिवाय स्कूल के निकट करीब पांच हजार वर्ग मीटर में महेन्द्र सिंह और सनी चौधरी द्वारा प्लाटिंग कर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर से निर्माण ध्वस्त किया।
यह भी पढ़ें- Delhi Election: किसी ने मंदिर में की पूजा तो कोई पहुंचा यमुना घाट, सीएम समेत नेताओं ने भगवान पर जताया भरोसा
टीम ने गांव में ही करीब चार बीघा भूमि पर प्रिंस चौधरी की अवैध कालोनी में सड़क, चारदीवारी व अन्य निर्माण को ध्वस्त किया।
जीडीए की अपील
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनाधिकृत काालोनियों में प्लाट की खरीद-फरोख्त न करें। सभी अवैध कॉलोनी व निर्माण के खिलाफ प्राधिकरण की ओर से ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है, जो जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: नौ माह के मासूम को अगवा कर दो बार बेचा, पुलिस ने आरोपियों को ऐसे धर दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।