Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: पांच कॉलोनियों पर जमकर गरजा बुलडोजर, 95 बीघा जमीन पर हुई कार्रवाई से मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 02:40 PM (IST)

    गाजियाबाद में 95 बीघा जमीन पर अवैध रूप से विकसित की जा रही पांच कॉलोनियों पर जीडीए की टीम ने कार्रवाई की। बुलडोजर की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बताया गया कि कार्रवाई के दौरान विरोध किया गया लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी। इस दौरान पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    गाजियाबाद में पांच कॉलोनियों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद के मटियाला गांव निकट फ्रेंडस कॉलोनी में करीब 95 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही पांच अवैध कॉलोनियों को जीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।

    वहीं, कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की टीम का कालोनाइजर ने अपने लोगों के साथ विरोध किया, जिस पर पुलिस बल ने उन्हें मौके से खदेड़ दिया।

    जीडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से चारदीवारी तोड़ी

    बताया गया कि मंगलवार को जीडीए की प्रवर्तन जोन-3 की टीम ने मटियाला गांव के निकट अशोक जैन और सचिन चौधरी 25 बीघा भूमि में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर रहे थे। सूचना पाकर जीडीए टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से चारदीवारी तोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया

    जीडीए की टीम के अनुसार, कॉलोनी परिसर में किए गए निर्माण को भी ध्वस्त करते हुए बनाई गई कुछ सड़कों को उखाड़ा गया। इसके बाद टीम ने गोविंद धाम कॉलोनी पहुंच कर 22 बीघा जमीन में नीरज मलिक और योगेश चौधरी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।

    यह भी पढ़ें- UP Bulldozer Action: यूपी में फिर गरजा बुलडोजर, तीन बीघा सरकारी जमीन को कराया खाली

    टीम ने मटियाला गांव में 16 बीघा और 20 बीघा क्षेत्र में मुकेश वर्मा द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के भूखंडों में चारदीवारी, सड़क, विद्युत पोल आदि ध्वस्त किए।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: 400 करोड़ की जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, 500 झुग्गियां तोड़ी; एक्शन से इलाके में मची खलबली

    अवैध कालोनी बनाने वाले तीन लोगों पर मुकदमा

    जीडीए ने बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी काटने वाले तीन लोगों पर मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दो साल पहले जीडीए कालोनी में ध्वस्तीकरण भी करा चुका है। फिर भी कॉलोनाइजर कॉलोनी में भूखंड का सौदा करते रहे।

    जीडीए प्रवर्तन जोन-तीन के अवर अभियंता राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मटियाला रोड पर जनहित इंस्टीट्यूट के पास दो साल से कॉलोनी काटी जा रही है। कॉलोनाइजर आबिद, अतीक और इंद्रपाल कॉलोनी काटकर भूखंड बेच रहे हैं।

    जीडीए तीन बार कॉलोनी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर चुका है फिर भी निर्माण जारी है और कॉलोनाइजर भूखंड बेच रहे हैं।

    जीडीए ने अवैध कॉलोनियों की सूची जारी की

    अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई का दावा करने वाले जीडीए के क्षेत्र में 350 अवैध कॉलोनियां हैं। करीब 100 कॉलोनियां ऐसी हैं जो दो वर्ष के अंदर बनी हैं। जीडीए लगातार कार्रवाई का दावा करता रहा और कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी काटते रहे। 96 कॉलोनी ऐसी हैं जिनका नाम जीडीए को न पता है।

    न्यू करहैड़ा कॉलोनी है सबसे बड़ी

    जीडीए क्षेत्र में सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी 10 साल पहले बनी न्यू करहैड़ा कॉलोनी है। इसका क्षेत्रफल करीब 250 एकड़ है, जबकि हिंडन विहार कॉलोनी का क्षेत्र 125 एकड़ है। महिंद्रा एंक्लेव कॉलोनी करीब 40 एकड़ में बनी हुई है।

    शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। मामले में शीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी। - स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी कविनगर

    सैटेलाइट के माध्यम से कॉलोनियों का पता कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिन कॉलोनियों में मकान नहीं बने हैं, वहां मकान नहीं बनने दिए जा रहे हैं। अवैध कॉलोनियों की एक सूची जीडीए वेबसाइट पर अपलोड है और कुछ दिनों में अपडेट सूची अपलोड कर दी जाएगी। आम लोग यह सूची देखकर ही जमीन या मकान का सौदा करें। - अतुल वत्स, जीडीए वीसी