Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा MLA ने जमीन पर बैठकर बेची सब्जी, खूब वायरल हो रहा VIDEO; विधायक जी को देखते रहे अधिकारी

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 05:41 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुख्य मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक पैठ बाजारों को हटाए जाने के विरोध में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सब्जी का ठिया लगाकर सब्जी बेची। विधायक का सब्जी बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं विधायक जी को बेचते हुए अधिकारी भी देखते रहे। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    भाजपा विधायक ने जमीन पर बैठकर सब्जी बेची। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, लोनी गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर द्वारा मुख्य मार्गों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजारों को हटाने के आदेश का विरोध करते हुए लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बृहस्पतिवार को नीलम फैक्ट्री सौ फुटा मार्ग पर खुद सब्जी का ठिया लगाकर सब्जी बेची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विक्रेताओं में आदेश को लेकर आक्रोश

    इस दौरान उन्होंने ठिया पर अपने नाम की पर्ची लगाकर मटर बेचते हुए विरोध जताया। बीते दिनों गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना प्रभारियों को मुख्य सड़क पर लगने वाले साप्ताहिक बाजारों पर लगने वाले रेहड़ी पटरी वालों को हटाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद से विक्रेताओं में आदेश को लेकर आक्रोश है। विधायक ने खुद सब्जी का ठिया लगाकर आदेश का विरोध किया।

    उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेहड़ी-पटरी वालों को स्वरोजगार के लिए सहायता दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन गरीबों के पेट पर लात मारने का काम कर रहा है।

    जरूरत पड़ी तो सदन तक लड़ाई को लेकर जाएंगे

    उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि साप्ताहिक बाजारों को जबरन हटाया गया, तो हजारों परिवारों की रोजी-रोटी छिन जाएगी। उन्होंने कहा कि हम किसी भी हाल में गरीबों का हक नहीं छीनने देंगे। ये लोग बीते 20 वर्षों से मेहनत करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। यदि जरूरत पड़ी तो सदन तक लड़ाई को लेकर जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav में पाकिस्तानी हिंदुओं ने किया मतदान, पहली बार वोट डाल खुशी से झूमे; अपनी ख्वाहिश भी बताई

    विधायक के समर्थन में नारेबाजी की

    वहीं, प्रदर्शन के दौरान स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने विधायक के समर्थन में नारेबाजी की व प्रशासन से अपना फैसला वापस लेने की मांग की। उनका कहना है कि यदि बाजारों को हटाया गया, तो उनके सामने भुखमरी की नौबत आ जाएगी। इस दौरान कई सब्जी विक्रेता मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav: 17 जगह और 70 स्ट्रॉन्ग रूम... EVM के बाहर कड़ा पहरा; पढ़ें कैसे हैं दिल्ली पुलिस के इंतजाम

    comedy show banner