Delhi Chunav में पाकिस्तानी हिंदुओं ने किया मतदान, पहली बार वोट डाल खुशी से झूमे; अपनी ख्वाहिश भी बताई
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 पाकिस्तानी हिंदुओं ने दिल्ली में पहली बार मतदान किया। वहीं वोट डालने के बाद ये लोग खुशी से झूम उठे। इस दौरान इन्होंने अपनी ख्वाहिश भी बताई है। बताया गया कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत से प्रताड़ित होने पर ये जान बचाकर भागे थे और दिल्ली में आकर रहने लगे। लेकिन इनके पास भारत की नागरिकता नहीं थी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 मजनू का टीला के पाकिस्तान से आए हिंदुओं ने पहली बार मतदान किया है। पहली बार उन्होंने देश की चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया है। यह पूरे कैंप के लिए ऐतिहासिक पल रहा। मजनू का टीला स्थित कैंप में 200 से अधिक मतदाता हैं, जिन्हें पिछले वर्ष नागरिकता मिली है।
मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा
नागरिकता मिलने के बाद पहली बार उनका मतदाता पहचान पत्र बना, जिसके बाद उन्होंने बुधवार को उत्साहपूर्वक मतदान किया। कैंप के मुखिया सोनादास ने कहा कि उन लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह रहा। लोगों ने मतदान कर नागरिकता देने का धन्यवाद दिया।
बताया गया कि कैंप में बुजुर्गों के साथ ही युवा और महिलाओं ने मतदान किया। पहली बार मतदान को लेकर उनमें काफी उत्साह रहा।
घर कारोबार सब छूट गया
यह कैंप 2013 से आबाद होना शुरू हुआ। यहां पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए हिंदू हैं, जो वहां प्रताड़ित होने पर जान बचाकर भागे। पीछे उनके घर कारोबार सब छूट गया। यहां यमुना किनारे झुग्गियों में मतदान को मजबूर हैं।
अच्छी शिक्षा के साथ रोजगार की मांग
महिला मतदाता सतवती ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली में जो भी सरकार आएगी। उनके रहने के लिए कुछ अच्छा इंतजाम करेगी। साथ ही उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ रोजगार मिल सकेगा।
पहली बार लोकतंत्र की प्रकिया में हिस्सा लिया
एक अन्य मतदाता दयाल दास ने कहा कि वह भी देश का नागरिक बनने के साथ पहली बार लोकतंत्र की प्रकिया में हिस्सा लिया है। यह उन सभी के लिए खास पल है।
यह भी पढ़ें- भाजपा MLA ने जमीन पर बैठकर बेची सब्जी, खूब वायरल हो रहा VIDEO; विधायक जी को देखते रहे अधिकारी
बेहतर भविष्य के लिए किया मतदान
मतदान के बाद उत्साहित 20 वर्षीय चंदर ने कहा कि उन्होंने बेहतर भविष्य के लिए मतदान किया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Election: धड़ाधड़ पकड़े गए 35 हजार से ज्यादा बदमाश, एके-47 के कारतूस समेत भारी मात्रा में असलहा बरामद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।