Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: धड़ाधड़ पकड़े गए 35 हजार से ज्यादा बदमाश, एके-47 के कारतूस समेत भारी मात्रा में असलहा बरामद

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 06:27 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर लगी आचार संहिता के बीच पुलिस एक्शन मोड में है। दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक महीने में 1098 केस दर्ज किए हैं और 496 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    delhi election 2025: दिल्ली पुलिस ने एक महीने में 496 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav के मद्देनजर दिल्ली पुलिस की सख्ती के कारण एक माह में 496 बदमाशों व तस्करों को गिरफ्तार किया गया। सभी 15 जिले की पुलिस द्वारा अपने-अपने इलाके में सघन चेकिंग करने के कारण ऐसा संभव हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एके-47 के कारतूस व मैग्जीन भी बरामद

    इन बदमाशों के पास से 475 अवैध हथियार जब्त किए गए, जिनमें 200 से अधिक फायर आर्म्स यानी पिस्टल, कट्टा व अन्य हथियार शामिल हैं। बड़ी संख्या में बदमाशों को बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। इन बदमाशों के पास से 534 कारतूस भी बरामद किए गए जिनमें एके-47 के कारतूस व मैग्जीन भी शामिल है।

    अब तक 35,020 लोग गिरफ्तार

    मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, चुनाव आचार संहिता लगाने के बाद सात जनवरी से पांच फरवरी के बीच दिल्ली पुलिस ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में 1,098 केस दर्ज किए। उक्त मामलाें में शांति भंग करने की धाराओं व अन्य आपराधिक मामले में 35,020 लोग गिरफ्तार किए। गिरफ्तारी के बाद में कइयों को जमानत मिल गई। गंभीर मामले में शामिल कई अपराधी अभी विभिन्न जेल में बंद है।

    सबसे बड़ी शराब की खेप मध्य जिला पुलिस ने पकड़ी

    इस एक माह के दौरान सभी 15 जिला पुलिस ने सघ्न चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की। अवैध शराब के साथ 1423 लोग गिरफ्तार किए गए, उनके कब्जे से 1,14,699 लीटर शराब जब्त की गई जो कई करोड़ रुपये की बताई जा रही है। सबसे बड़ी शराब की खेप मध्य जिला पुलिस ने पकड़ी।

    वहीं, अलीपुर के अवैध गोदाम से हजारों बोतल शराब व बीयर पकड़ी गई। जांच में पता चला कि अलीपुर थाना पुलिस की मिलीभगत से दिल्ली के दो सबसे बड़े शराब तस्करों ने गोदाम बना रखा था। इसको लेकर थाना पुलिस पर कभी भी कार्रवाई की जा सकती है।

    1200 नशे के इंजेक्शन भी बरामद 

    दिल्ली पुलिस ने इस एक माह की अवधि में विभिन्न तरह की ड्रग्स के साथ 179 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 206.712 किलो विभिन्न तरह की ड्रग्स जब्त की गई। इसकी कीमत पुलिस ने 77.9 करोड़ होने का दावा किया है। तस्करों के पास से 1200 नशे के इंजेक्शन भी बरामद किए गए।

    यह भी पढ़ें- Digital Arrest: 10वीं फेल शख्स ने आईआईटियन को किया डिजिटल अरेस्ट, साढ़े चार लाख ठगे

    पुलिस ने वाहनों की तलाशी के दौरान 11.70 करोड़ नकद भी जब्त किया है। साथ ही 850 ग्राम सोना के जेवरात व 37.386 किलो चांदी के जेवरात जब्त किए गए।

    यह भी पढ़ें- भाजपा MLA ने जमीन पर बैठकर बेची सब्जी, खूब वायरल हो रहा VIDEO; विधायक जी को देखते रहे अधिकारी

    comedy show banner